Image Source - Medium.com/ indialegallive.com
कोलकाता के हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी और बढ़ते खतरे के मद्देनजर दुर्गा पूजा(Durga Puja) के सभी पंडालों को नो एंट्री जोन घोषित किया है। ऐसे में नवरात्रि के बाद दुर्गा मां के दर्शन करने जाने वाले लोग इन पंडालों में दूर से ही मां के दर्शन कर सकेंगे। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि ‘पंडाल के अंदर केवल आयोजकों को ही जाने की इजाजत होगी। जिन लोगों को अंदर जाने की इजाजत होगी, उनके नाम पंडाल के बाहर लिखे होंगे।’ बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए कई दुर्गा पूजा समितियों ने लोगों के आने पर रोक लगाते हुए आभासी ‘दर्शन’ का इंतजाम किया है।
वहीं कुछ दुर्गा पूजा(Durga Puja) संघों का कहना है कि यह महोत्सव समावेशिता की भावना से ओतप्रोत है और श्रद्धालुओं को पंडालों में जाने से नहीं रोका जा सकता। इसके लिए इन संघों ने भीड़ को संभालने और लोगों की सुरक्षा के तहत पुख्ता इंतजाम किए हैं।
यह भी पढ़े
वहीं शहर के दो बड़े पूजा(Durga Puja) आयोजकों संतोष मित्रा स्क्वायर और देबदारू फाटक ने इस बात का ऐलान किया है कि इस बार बाहरी लोगों को आने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा है कि लोग उनके यू-ट्यूब चैनलों के जरिये माता दुर्गा की मूर्ति की झलक और दर्शन कर सकते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…