Ankita Lokhande Shares Tribute Video: कहते हैं कि इंसान जिंदगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाए, लेकिन पहला प्यार भुलाये नहीं भुलता। ऐसा ही कुछ हाल है टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) का। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) को गए हुए 6 महीने से भी अधिक का समय हो गया है, लेकिन अंकिता के दिल और दिमाग से सुशांत मानो उतर ही नहीं पा रहे। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ कब की आगे बढ़ गई हैं, लेकिन आज भी जब वे सुशांत को याद करती हैं, तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
जी हां, ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) इस बात को मानती हैं। दरअसल, मकर संक्रांति के मौके पर अंकिता ने एक बार फिर दिवंगत अभिनेता और अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन दिया है, उससे पता चलता है कि वे आज भी सुशांत को कितना मिस करती हैं।
बता दें, अंकिता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में सुशांत की फिल्म ‘काय पो छे’ का गाना ‘रिश्तों का मांझा’ चल रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लिखती हैं, “अभी भी यह गाना सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। क्या फिल्म थी और सुनहरी यादों के साथ क्या शानदार सफर था। सभी को मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं”।
यह भी पढ़े
अंकिता लोखंडे द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को लगता है कि अंकिता आज भी सुशांत को भूल नहीं पाई हैं, वहीं कुछ का मानना है कि अंकिता सुशांत के नाम का इस्तेमाल केवल पब्लिसिटी के लिए करती हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…