Image Source - Inc42.com
भारत में एप्पल के प्रोडक्ट्स को पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको एप्पल आईफोन या एप्पल का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए किसी और वेबसाइट की जरूरत नहीं होगी। दरअसल भारत में आज से एप्पल का ऑनलाइन स्टोर(Apple Online Store) शुरु हो गया है जिसके जरिए लोग एप्पल इंडिया की वेबसाइट से सीधे खरीदारी कर सकेंगे। इससे पहले एप्पल के प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोगों को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या फिर ऑथराइज्ड डीलर के पास जाना पड़ता था।
एप्पल इंडिया की वेबसाइट से खरीदारी के लिए अब ग्राहकों Apple.com/in/ पर जाकर एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीदने के अलावा कई तरह की सर्विसेस मुहैया कराई जाएगी।
वहीं एप्पल ने प्रोडक्ट्स की एक्सटेंडेड वारंटी के लिए भी ग्राहक एप्पल केयर प्लस(Apple Care+) की सर्विस शुरु कर दी है जिससे ग्राहक अपने प्रोडक्ट्स की वारंटी बढ़ा सकेंगे। इससे पहले यह सर्विस भारत में नहीं थी।
वही एप्पल ने ग्राहकों को रिझाने के लिए एक्सचेंज ऑफर की स्कीम भी शुरू कर दी है जिसके जरिए ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराकर नया आईफोन या प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ले सकते हैं। इसे ट्रेडिंग प्रोग्राम कहा जाता है और इसके लिए ऑनलाइन स्टोर(Apple Online Store) से आप पता कर सकते हैं कि आपके पुराने फोन पर आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़े
एप्पल ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेमेंट या ट्रांजैक्शन के लिए कई विकल्प रखे हैं जिसके जरिए ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई जैसे मोड का यूज़ कर सकता है। हालांकि ऑनलाइन स्टोर(Apple Online Store) पर कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं मिलेगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…