Image Source - Indianexpress.com
बिग बॉस 14 का यह सीजन भी काफी धमाकेदार साबित हो रहा है। हर दिन इस घर में कुछ ना कुछ नया होता नजर आ रहा है। अब तक बिग बॉस(Bigg Boss 14) के छह एपिसोड निकल चुके हैं और अभी से ही यह पूरा घर दो भाग में बंटता नजर आ रहा है। इस घर की एक ही कंटेस्टेंट बाकी सब पर बीते दिनों भारी पड़ती नजर आई। दूसरी तरफ एक अन्य कंटेस्टेंट ने घर में आए सीनियर्स से भी पंगा लेना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं क्या कुछ चल रहा है इन दिनों बिग बॉस हाउस में।
बता दें कि, बीते कुछ एपिसोड से पवित्रा पुनिया(Pavitra Punia) और निक्की तम्बोली(Nikki Tamboli) की लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। किसी ना किसी बात पर दोनों आपस में भिड़ती नजर आ ही जाती हैं। दूसरी तरफ निक्की खुद अकेले बिग बॉस हाउस के सभी अन्य प्रतिभागियों पर भारी पड़ती दिखाई दी। असल में बीते एपिसोड में उनकी वजह से काफी समय तक घर में किसी भी फ्रेशर को खाना नहीं मिल पाया था। हालाँकि बाद में निक्की खुद अपने ज़िद से पीछे हटी और तब जाकर सबने खाना खाया। इसके साथ ही पवित्र पुनिया पर राहुल वैद्य से लड़ाई को लेकर भी आरोप लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि, ऐसा वो फुटेज खाने के लिए कर रही हैं। गौरतलब है कि, बाथरूम की सफाई ना होने को लेकर पवित्र राहुल पर टूट पड़ी।
आपसी लड़ाई के बात छोड़ दें तो बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) में बतौर फ्रेशर एंटर करने वाली रुबीना दिलायक भी किसी से पीछे नहीं हैं। बीते एपिसोड में रुबीना को सीधे सीनियर्स से टक्कर लेते देखा गया। रुबीना की बहस हीना खान से जूते को लेकर हुआ, उनका कहना था कि, यदि एक जोड़ी जूते को एक आइटम में गिना जाता है तो फिर सलवार सूट भी एक ही आइटम हुआ।
यह भी पढ़े
रुबीना की इस बात का घर के तीनों सीनियर्स सिद्धार्थ, हीना और गौहर(Gauhar Khan) ने मिलकर जवाब दिया कि, हमारा जैसे मन। बदले में में रुबीना ने कहा कि, “दिमागी रूप से कमजोर लोग हैं जो सिर्फ बात करना जानते हैं।” रुबीना के इस बेबाक अंदाजा को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस(Bigg Boss 14) के अगले एपिसोड में भी काफी हंगामा होने वाला है, इसकी झलक नए प्रोमो में साफ़ नजर आ रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…