Image Source - Twitter@@ViralBigBoss
बिग बॉस 14 अब और भी दिलचस्प होता हुआ दिख रहा है। आज रात प्रसारित होने वाले बिग बॉस(Bigg Boss 14) के एपिसोड में एक और नया ड्रामा देखने के लिए मिलने वाला है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और अली गोनी(Aly Goni) द्वारा नियमों को तोड़ने की सजा केवल इन दोनों को ही नहीं, बल्कि अब पूरे घर को मिलने जा रही है।
जी हां कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कि आज प्रसारित होने वाले एपिसोड की झलक देखने के लिए मिल रही है। इसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस निक्की तंबोली(Nikki Tamboli) और अली गोनी(Aly Goni) के नॉमिनेशन प्रक्रिया का मजाक उड़ाने की वजह से बड़े गुस्से में हैं।
घर में गूंज रही आवाज यह कहते हुए सुनी जा सकती है कि अली गोनी(Aly Goni) और निक्की तंबोली के नॉमिनेशन की प्रक्रिया का मजाक उड़ाने से बिग बॉस बड़े ही आहत हैं। ऐसे में इन दोनों के साथ वे पूरे घर वालों को सजा देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
बिग बॉस की इस घोषणा को सुनकर घर वालों के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है। अर्शी खान भी अली गोनी(Aly Goni) पर बरसती हुईं दिख रही हैं। यही नहीं, राखी सावंत को भी इस दौरान बहुत ही गुस्से में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बाप बनना बंद करो। तुम्हारे भी बाप बैठे हैं बाहर। अर्शी खान तो यह भी कहती हैं कि निक्की तंबोली ही अब एलिमिनेट होने वाली हैं।
ऐसे में आज का बिग बॉस 14 का एपिसोड देखने लायक बन गया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…