Image Source - PTI
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना(Coronavirus) महामारी के चलते मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। साल 2020 की शुरुआत में शुरू हुआ कोरोना का आतंक दिल्ली में अपने चरम पर है। ताजा जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते दिल्ली में हर 4 घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है जिससे सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार ने अपनी कमर कस ली है। इसके लिए राजधानी में तेजी से टेस्ट करवाए जा रहे हैं और साथ ही साथ अस्पतालों में डॉक्टरों और बेडों की संख्या भी बढ़ाने की बात की गई है।
दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ मा्मलों को देखते हुए माना जा रहा था कि एक बार फिर से लॉकडाउन(Lockdown) और उसके नियमों को प्रदेश में लागू किया जा सकता है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन सारी बातों को महज़ अफवाह करार दिया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा। यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अभी अधिकतम टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी संख्या और बढ़ पाएगी।‘
आपको बता दें कि दिल्ली में हर दिन कोरोना(Coronavirus) विस्फोट हो रहा है और लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है। संक्रमित मरीजों के साथ मरने वालों की तादाद भी इजाफा हुआ है, जिसने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में केंद्र और गृह मंत्री अमित शाह खुद मैदान में उतर गए हैं। उनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी राजधानी में बढ़ रहे कोरोना के केसों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं और सभी हेल्थ डिपार्टमेंट से लगातार अपडेट ले रहे है।
यह भी पढ़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…