इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, उनमें से कुछ ही सुरक्षित और विष्वसनीय है। एडमॉब, गूगल एडसेंस जैसे प्लाटफोर्म भी उन्ही में से एक है। एडसेंस और एडमॉब दोनों ही गूगल की विज्ञापन सर्विस है। यह बिलकुल एडसेंस की तरह ही काम करता है। गूगल एडसेंस का इस्तेमाल वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन(Ads) चालाने के लिए होता है। वही गूगल एडमॉब ऐप में विज्ञापन(Ads) चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक विज्ञापन कंपनी है जिसे ओमर हामोई(Omar Hamoui) ने बनाया था, लेकिन नवंबर 2009 में इसे $750 मिलियन लेकर गूगल को दे दिया गया। एडमॉब सभी तरह के मोबाइल प्लेटफार्म जैसे की एंड्राइड, आइओस, विंडो फ़ोन इत्यादि में विज्ञापन(Ads) चलाने में काम आता है। एडमॉब का इस्तेमाल मोबाइल ऐप को मोनेटाइज करने के लिए किया जाता है। एडमॉब दुनिया का सबसे पॉपुलर मोबाइल एडवरटाइजिंग नेटवर्क है। डेवेलपर्स के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे आसान तरीका है। आप इसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है कि एडमॉब पर महीने 200 बिलियन से ज्यादा एडरीकुएस्टआती है और 100000+ गूगल एडवरटाइजर है जो की एडमॉब पर अपना Ad रन करते है।
वैसे तो एडमॉब की काफी सारी पोलिसी है, जिसको आप का फॉलो करना जरुरी है, वरना गूगल आपका अकाउंट ससपेंड कर देगा। हम थोड़ी जरुरी बातें आपको ध्यान कराना चाहते है जैसे की:
ऐप को एडमॉब पर मॉनेटिज़ करना बेहद ही आसान है। ऐप मोनेटाइज करने के लिए आपको यह सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
आप कोई सा भी Ad unit चुन सकते है। Ad unit यानी हम किस तरह की विज्ञापन(Ads) अपनी ऐप पर चलाना चाहते है। आमतोर पर तीन तरह की ही विज्ञापन (Ads) चलती है जैसे की Banner, Interestitial और Reward Ad unit
एडमॉब से पैसे कमाना बेहद ही आसान है। जब आप अपनी ऐप को एडमॉब पर मोनेटाइज कर देते है। उसके बाद हमारे ऐप पर विज्ञापन(Ads) दिखाना शुरू हो जाता है और जब भी कोई यूजर हमारी ऐप को डाउनलोड करेगा और विज्ञापन(Ads) देखेगा तो हमें उसके पैसे मिलेंगे। जितने ज्यादा यूजर आपकी ऐप डाउनलोड होगी और जितने ज्यादा लोग ऐप को यूज़ करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी एडमॉब इनकम होगी।
वही आप कुछ Paid विज्ञापन (Ads) भी चला सकते है। Paid विज्ञापन(Ads) से हम ज्यादा पैसे कमा सकते है।
अगर आपके पास भी कोई ऐप है और अगर आप अपनी ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी एडमॉब पर अपना अकॉउंट बना कर अपनी ऐप से पैसा कमा सकते है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…