Image Source - Sentinelassam.com
Sonu Sood Fan’s Demand For iPhone: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान दिल खोलकर लोगों की मदद की है। फिर चाहे दूसरे देशों में फंसे भारतीय छात्रों को वापस देश लाने की बात हो या फिर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का मामाला। सभी जगह सोनू सूद(Sonu Sood) का नाम सबसे ऊपर रहा। हालांकि लोगों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद से लोगों ने इस दौरान कई मजेदार डिमांड भी कीं, जिसके कई सारे उदाहरण हमारे सामने आ चुके हैं।
इसी बीच सोनू सूद(Sonu Sood) के एक फैन ने अपने चहेते अभिनेता से एक खास डिमांड कर डाली है। जिसे जानने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल सोनू सूद के एक फैन ने ट्वीट कर अभिनेता से एक आईफोन की डिमांड की है। फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मुझे एक आईफोन चाहिए। मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं।’
वहीं फैन की इस मांग को देखते हुए अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) ने भी एक मजेदार जवाब दिया है। दरअसल सोनू सूद ने लिखा है कि उन्हें भी एक फोन चाहिए, वो भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मुझे भी तो एक फोन चाहिए। मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।’ इस ट्वीट के साथ सोनू सूद ने हंसी वाली इमोजी का इस्तेमाल भी किया है।
सोनू सूद(Sonu Sood) के इस रिप्लाई पर लोग जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद से अजीबोगरीब मांग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी फैन्स ऐसी ही अजीबोगरीब डिमांड कर चुके हैं। जिसमें एक यूजर ने एक्टर से प्ले स्टेशन मांगा था। तब सोनू सूद ने कहा था कि तुम किस्मत वाले हो जो तुम्हारे पास प्ले स्टेशन नहीं है।
यह भी पढ़े
मैं तुम्हें किताब दे सकता हूं। जबकि एक यूजर ने सोनू सूद(Sonu Sood) से गुजरात जाने के लिए गाड़ी की मांग की थी। जिस पर सोनू सूद ने लिखा था कि आपको गाड़ी में एसी चाहिए या नहीं, और आप कितना टेंपरेचर पसंद करेंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…