Image Source - Republicworld
FIR Registered Against Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) को लेकर आठ महीने पहले एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के दौरान गैर इरादतन टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर बड़ा विवाद हुआ था। हरियाणा के हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट द्वारा बीते रविवार को युवराज सिंह के खिलाफ इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद एक बार फिर से यह मामला सतह पर आ गया है।
युवराज सिंह पर यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने का आरोप इस एफआईआर में लगाया गया है। बीते जून में जब यह विवाद खड़ा हुआ था, तब युवराज सिंह ने उन्हें गलत समझे जाने की बात कही थी। लाइव इंस्टा वीडियो में युवराज अपने पूर्व टीममेट रोहित शर्मा के साथ भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के बारे में बात कर रहे थे और चहल के टिकटॉक वीडियो पर टिप्पणी भी कर रहे थे।
युवराज सिंह की एक टिप्पणी उस दौरान उन पर भारी पड़ गई थी, क्योंकि इसका जमकर विरोध हुआ था। बीते रविवार को जो दलित एक्टिविस्ट ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, उसमें युवराज सिंह को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की गई है। युवराज के खिलाफ अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग एक्टिविस्ट ने की है। युवराज सिंह के विरुद्ध एफआईआर आईपीसी की 153, 153A, 295 व 505 की धाराओं एवं अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिनियम की 3 (1) (आर) और 3 (1) (एस) धाराओं के अंतर्गत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
हिसार के एक वकील ने बीते जून में भी युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत(FIR Registered Against Yuvraj Singh) की थी। हालांकि, युवराज सिंह ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाल कर अपनी सफाई में यह बता दिया था कि गैरइरादतन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए वे दुखी हैं। उन्हें गलत तरीके से लिया गया है, जो कि एकदम गैर जरूरी था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…