Image Source - Twitter@marchenajr
भारत में टिक टॉक को बैन किए जाने के बाद फेसबुक अब इंस्टाग्राम पर टिक टॉक जैसा ही एक फीचर लेकर आ रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर Reels(Instagram Reels) के नाम से लॉन्च किया गया था जिसके नए अपडेट कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया जा रहा।
इंस्टाग्राम के नए अपडेट में Reels के ड्यूरेशन को बढ़ाया जा रहा है जिसमें अब 15 सेकंड के बजाय 30 सेकंड तक के Reels यूजर्स बना सकेंगे। वहीं रिकॉर्डिंग के वक्त 10 सेकंड का एक्सटेंडेड टाइमर का भी विकल्प मौजूद होगा। यह अपडेट जल्दी सभी यूजर्स के लिए मुहैया किया जाएगा।
नए अपडेट में यूजर्स के पास रिल्स में क्लिप को ट्रिम और डिलीट करने का ऑप्शन रहेगा जानकारी के मुताबिक फेसबुक इंस्टाग्राम ब्रिज पर काफी ज्यादा फोकस कर रहा है जिसकी बड़ी वजह है टिक टॉक का भारत में बैन होना टिक टॉक के बंद होने के बाद उसके यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए फेसबुक रील्स(Facebook Reels) के जरिए के अपना डाटा बेस मजबूत करने की फिराक में है वही फेसबुक टिक टॉक के यूजर्स को रेल से जुड़ने के लिए पैसा भी दे रहा है
यह भी पढ़े
आपको बता दें कि जुलाई में फेसबुक ने इंस्टाग्राम रिल्स(Instagram Reels) को लांच किया था। तब से अब तक कंपनी को उम्मीद के मुताबिक उसने यूजर्स नहीं मिल पाए हैं। जिसके चलते अपडेटेट वर्जन में नए फीचर्स को शामिल किया जा रहा।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…