Image Source - PTI
जैसा कि, आप सभी जानते हैं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी)(BMC) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत(Kangana Ranaut) की बांद्रा स्थित संपत्ति को अवैधानिक कंस्ट्रक्शन का हवाला देते हुए ध्वस्त कर दिया है। इस संबंध में कंगना ने एक बार फिर से ट्वीट कर कहा कि, “मुंबई अब पाकिस्तान है।” उन्होनें यह भी दावा किया है कि, बांद्रा स्थित उनके जिस घर को तोड़ा गया है उसका ढांचा अवैधानिक नहीं था। इसके साथ ही आज मुंबई पहुंचने के बाद अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) को निशाने पर लेते हुए उनके नाम एक वीडियो मैसेज भी साझा किया है। आइये जानते हैं इस बारे में कंगना का क्या कहना है।
कंगना राणावत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के लिए एक वीडियो संदेश साझा किया है। इसमें, वह कहती है कि वह उस क्रूरता के लिए उनकी आभारी है जो उन्हें दिखाया गया है और कहा है कि, जिस तरह से आज उनका घर तोड़ा गया है एकदिन उद्धव ठाकरे का घमंड भी टूटेगा।इसके अलावा कंगना ने इस वीडियो मैसेज में अपनी दुर्दशा की तुलना कश्मीरी पंडितों से भी की और कहा कि वह न केवल अयोध्या बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी।
आपको बता दें कि, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शिव सेना के नेता संजय राउत
(Sanjay Raut) से धमकी मिलने के बाद कंगना को “Y” श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई। जानकारी हो कि, Y सिक्योरिटी देश के कुछ ही लोगों को मिली है जिसमें चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया प्रमुख हैं। अब इसमें एक नाम अभिनेत्री कंगना राणावत का भी जुड़ गया है।
यह भी पढ़े
आज जहाँ एक तरफ मुंबई में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ दिया वहीं हज़ारों लोग सड़कों पर एयरपोर्ट पर कंगना के समर्थन में खड़े रहें। फिलहाल कंगना(Kangana Ranaut) ने जो वादा किया था वो कर दिखाया है। कंगना आज 9 Sept. को अपनी बहन रंगोली के साथ अपने मुंबई स्थित आवास पर पहुंच चुकी है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…