Image Source - News18.com
कौन बनेगा करोड़पति(KBC 12) शो में अलग-अलग प्रदेश और हर तरह के लोग हिस्सा लेने आते रहते हैं। शो के रिवाज के अनुसार अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) हमेशा कंटेस्टेंट से इनामी राशि जीतने के बाद उस पैसे का वह क्या करेंगे सवाल पूछते हैं। लेकिन हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन को एक ऐसा जवाब मिला जिसे सुनकर वह स्तब्ध रह गए।
हाल ही में KBC 12 शो पर मध्यप्रदेश के खंडवा से ग्राम पंचायत सचिव कौशलेंद्र सिंह तोमर(Kaushalendra Singh Tomar) ने हिस्सा लिया। इनाम जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने कौशलेंद्र से जब सवाल पूछा तो उनका जवाब सुन खुद अमिताभ बच्चन के भी होश उड़ गए। दरअसल कंटेस्टेंट ने कहा कि वो इन पैसों से अपनी पत्नी के चेहरे का बदलवाना चाहता है।
दरअसल कौशलेंद्र सिंह तोमर(Kaushalendra Singh Tomar) एक ही सवाल पर अपनी तीनों लाइफ लाइन गंवा बैठे थे और उन्होंने महज ₹40000 ही इनाम जीता। इसके बाद जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि इन पैसों का आप क्या करेंगे तो कौशलेंद्र ने बड़े बेबाकी से कहा कि वह इससे अपनी पत्नी के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के चेहरे को देख कर थक चुके हैं और इसमें कुछ नयापन लाना चाहते हैं। यह जवाब सुनते ही अमिताभ बच्चन आश्चर्यचकित रह गए और इसके तुरंत बाद ही उन्होंने कौशलेंद्र की पत्नी से कहा कि आप खूबसूरत हैं, कृपया ऐसा मत करवाइएगा, प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा खराब होता है।
यह भी पढ़े
इसके कुछ देर बाद ही कौशलेंद्र(Kaushalendra Singh Tomar) ने कहा कि वह महज मजाक कर रहे थे और वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करवाएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…