बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 को लेकर ख़ासा व्यस्त हैं। वो एक बार फिर से इस सीजन को भी अपनी पूरी एनर्जी और विश्वास के साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। बीते दिनों KBC के एक एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी थीं जोधपुर की कोमल। उन्होनें ना केवल बारह लाख पचास हज़ार जीते बल्कि गेम भी काफी अच्छी तरह से खेला। इसी दौरान उनसे क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। इसी बीच बिग बी ने अपने नाम से जुड़ा किस्सा भी बताया, आइये जाने अमिताभ से पहले क्या रखा गया था उनका नाम।
जन्म से पहले माँ के साथ शामिल हुए थे इस आंदोलन में


यह भी पढ़े
- मुंबई की बत्ती गुल होने पर अमिताभ बच्चन ने लोगों से की यह अपील, पढ़ें यह रिपोर्ट!
- रेखा-अमिताभ के जीवन से जुड़े इस किस्से को नहीं जानते होंगे आप, जब चुपके से…
यह नाम रखने की थी तैयारी, बाद में पड़ा अमिताभ नाम
अमिताभ बताते हैं कि, जब तेजी बच्चन जुलूस में शामिल हो गई तो उसी दौरान हरिवंश राय बच्चन घर लौटे और तेजी जी को ना पाकर थोड़ा घबरा गए। लेकिन कुछ ही देर बाद तेजी बच्चन वापिस घर आ गई और उन्होनें बताया कि, वो आंदोलन में शामिल होने गई थी। उस समय उनके घर पर हरिवंश राय बच्चन के एक मित्र भी मौजूद थे। उन्होनें मज़ाक में कह दिया कि, तेजी के पेट में जो बच्चा है अगर लड़का हुआ तो इसका नाम इंकलाब रखना। हालाँकि हुआ नहीं बिग बी का नाम अमिताभ हरिवंश राय बच्चन के दोस्त और महान साहित्यकार सुमित्रानंदन पंत ने रखा था।