Image Source - Dnaindia/ Instagram@amitabhbachchan
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले एक किसान और 20 साल के युवक तेज बहादुर सिंह(Tej Bahadur Singh) KBC 12 में करोड़पति बनने से बस एक कदम दूर रह गए। बेहद गरीब परिवार से नाता रखने वाले इंजीनियरिंग के इस छात्र ने बड़े ही लाजवाब तरीके से इस गेम को खेला।
उन्होंने 50 लाख रुपये की रकम यहां जीत ली। तेज बहादुर सिंह(Tej Bahadur Singh) एक करोड़ रुपए की भी रकम जीत सकते थे, लेकिन एक करोड़ के सवाल का जवाब उन्हें नहीं आता था। उनके लिए दुर्भाग्य की बात तो यह रही कि उनकी सारी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी। ऐसे में रिस्क लेना सही नहीं था।
1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबध इनमें से किस रेजिमेंट से था?
A. 5वीं लाइट इंफेंट्री
B. 20वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री
C. पूना हॉउस
D. 34वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री
इसका सही जवाब 34वीं बंगाल नेटिव इंफेंट्री था, लेकिन तेज बहादुर(Tej Bahadur Singh) को इसका जवाब नहीं आता था।
1966 में किस नेता ने भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित ताशकंद शांति समझौते की मध्यस्थता की थी?
A. निकलोई तिखोनोव
B. एलेक्सी कोसिजिन
C. निकित खुश्च्रेव
D. दिमित्री उस्तीनोव।
इसका सही जवाब (B) एलेक्सी कोसिजिन था।
यह भी पढ़े
आस्क द एक्सपर्ट की मदद से तेज बहादुर ने 50 लाख रुपये अपने नाम कर लिए। तेज बहादुर(Tej Bahadur Singh) जीते हुए पैसों से अपने घर को बुनियादी सुविधाओं से लैस करना चाहते हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…