Image Source - Instagram@nehakakkar
बॉलीवुड की दुनिया में अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाली क्वीन नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने अपने हमसफर रोहनप्रीत(Rohanpreet Singh) के करवा चौथ के मौके एक वीडियो शेयर की है। नेहा और रोहनप्रीत लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में शादी रचाई है। दोनों के पहला करवा चौथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ एक लाल रंग का सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, रोहनप्रीत ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है। तस्वीरों में यह कपल बहुत कमाल का लग रहा, दोनों ने एक-दूसरे के साथ पंजाबी गाने पर डांस भी किया।
वीडियो में नेहा ‘मेहंदी दा रंग’ गाने पर नेहा(Neha Kakkar) लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपनी हथेलियों में लगी मेहंदी और हाथ में पहने हुए चूड़े को दिखाती हैं। इसके बाद वीडियो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह एंट्री लेते हैं और दोनों एक साथ गाने पर धीरे-धीरे डांस मूव्स करने लगते हैं। फिर रोहन अपनी पत्नी को पीछे से गाल पर किस भी करते हैं। वीडियो देखकर साफ नजर आ रहा है कि इस कपल की केमेस्ट्री लाजवाब है।
यह भी पढ़े
नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने यह वीडियो करवा चौथ(Karva Chauth) की शाम को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर किया है। उनके इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैन्स नई शादी-शुदा जोड़ी को खूब कॉम्प्लीमेंट दे रहे और दोनों के खूबसूरत अंदाज को खूब पसंद कर रहे। नेहा कक्कड़ बीते अक्टूबर महीने में राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…