Featured

नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों को सौंपे गए पोर्टफोलियो, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

बिहार में हुए चुनावी महासंग्राम के बाद प्रदेश में एनडीए(NDA) की सरकार का गठन हो चुका है। सोमवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के साथ नीतीश कुमार(Nitish Kumar) समेत 15 मंत्रियों ने शपथ समारोह में हिस्सा लिया। मगंलवार को सभी नए मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियो(Cabinet Portfolio) सौंपे गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार भी गृह मंत्रालय अपने पास रखा है। इसके अलावा उनके पास सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन और रिक्त विभागों का जिम्मा होगा।

सभी मंत्री और उनके विभाग

Image Source – PTI
  1. बिहार का उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को चुना गया है जिनके पास वित्त विभाग का मंत्री पद भी होगा। इसके अतिरिक्त वाणिज्यिक कर,पर्यावरण और जंगल, सूचान प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।
  2. बिहार की दूसरी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज विभाग मिला है। इसके अतिरिक्त उन्हें पिछड़ी जाति का उत्थान और ईबीसी कल्याण उद्योग विभाग की बागडोर संभालनी होगी।
  3. जेडीयू के नेता विजय चौधरी के खाते में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, शासक विकास विभाग, जल संसाधन विभाग और सूचना और प्रसारण विभाग के संसदीय कार्य का जिम्मा होगा।
  4. जेडीयू नेता बिजेंद्र यादव एक बार फिर ऊर्जा विभाग के साथ निषेध योजना खाद्य और उपभोक्ता मामले से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  5. मेवा लाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  6. शीला कुमारी को ट्रांसपोर्ट विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  7. हम नेता संतोस मांझी लघु सिंचाई और SC / ST कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
  8. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग सौंपा गया है।
  9. बीजेपी नेता मंगल पांडे को इस बार स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सड़क और कला और संस्कृति विभाग की बागडोर देखेंगे।
  10. अमरेंद्र सिंह को कृषि सहयोगी और गन्ना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  11. राम प्रीत पासवान को पीएचईडी विभाग का जिम्मा दिया गया है।

यह भी पढ़े

  1. पहली बार मंत्री बने जीवेश कुमार के पास पर्यटन, श्रम और खनन विभाग की जिम्मेदारी होगी।
  2. राम सूरत को राजस्व और कानून विभाग सौंपा गया है।
  3. अशोक चौधरी को अल्पसंख्यक, पांच कल्याण, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग साथ ही भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



Facebook Comments
Anupam Pandey

Share
Published by
Anupam Pandey

Recent Posts

स्किन केयर सीक्रेट: भाप लेने के फायदे और तरीका!

Face Steam Ke Fayde: फेस स्टीम करने से चेहरे को कई प्रकार के फायदे मिलते…

4 days ago

टैरो कार्ड्स की मदद से करें भविष्य की गणना, जानिए इस कला के बारे में

Tarot Card Reading Kaise Sikhe: भविष्य को जानने और उसको बताने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों…

1 week ago

बेहद आसान है रेस्टोरेंट स्टाइल क्रंची समोसा स्टिक बनाना, दिल जीत लेगा इसका स्वाद

Crunchy Samosa Stick Recipe in Hindi: बारिश के दिनों में शाम के वक्त हमेशा सभी…

2 weeks ago