Image Source - droid-life.com
OnePlus Nord: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने बेहद कम समय में टेक्नॉलजी के शौकीनों के बीच जबरदस्त पकड़ बनाई है। कंपनी के ज्यादातर स्मार्टफोन्स बेहतरीन फीचर्स से लैस रहते हैं। यही वजह है कि मौजूदा समय में कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए एक और जबरदस्त स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम OnePlus Nord है।
बताया जा रहा है कि यह फोन OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन की शुरुआती कीमत कंपनी के अन्य फोन्स की तुलना में काफी कम है। OnePlus Nord की शुरुआती कीमत ₹24999 बताई जा रही है। कंपनी का कहना है कि वह कम कीमत में वो ग्राहकों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला फोन लेकर आई है।
OnePlus Nord में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जो ग्राहकों को अपना दीवाना बना देंगे। इस फोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन के फ्रंट और बैक में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्नंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। इसके जरिए फोन को क्रैक होने और स्क्रैच लगने से बचाया जा सकता है। शुरुआती चरण में फोन को दो रंग ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इन रंगों में पहला ऑप्शन ब्लू मार्बल और दूसरा ग्रे ऑनिक्स है। इसके अलावा फोन में 12 GB रैम और 256GB तक इंडरनल स्टोरेज की क्षमता दी गई है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले इस फोन में 6GB रैम और 64GB रोम ही दी गई है। यह फोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़े
कंपनी का कहना है कि वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से फ्रंट में 2 कैमरे और बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। जो कि यूजर्स की शानदार तस्वीरें खीचने में सक्षम हैं। यह फोन 4 अगस्त को ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लोग इसे Amazon, OnePlus की वेबसाइट और उसके स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…