Image Source - PTI
Hathras Gang Rape Case: हाथरस गैंगरेप मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और इस घिनौने कांड में लिप्ट आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस बात की जानकारी सीएम योगी ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
हाथरस(Hathras Gang Rape) में दलित युवती के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार और बाद सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन फोर्स का भी गठन किया है। जिसके चलते दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ के सजा दिलवाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इस टीम में तीन लोग होंगे और जिसके अध्यक्ष उप्र शासन के गृह सचिव भगवान स्वरूप होंगे। एसआईटी अपनी रिपोर्ट सात दिन में पेश करेगी।
यूपी के सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गये एक ट्वीट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है, जिसमें अध्यक्ष सचिव गृह, भगवान स्वरूप होंगे जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश व सेनानायक,पीएसी आगरा, पूनम सदस्य होंगे। एसआईटी अपनी रिपोर्ट सात दिन में पेश करेगी।’
यह भी पढ़े
उधर हाथरस पुलिस दलित लड़की का अंतिम संस्कार करने के मामले में सवालों के घेरे में घिर गई है। पुलिस पर आरोप है कि उसने लड़की का अंतिम संस्कार परिवार वालों की इजाजत की बिना ही कर दिया। जबकि ट्वीट में हाथरस पुलिस ने कहा कि यह असत्य खबर फैलायी जा रही है कि थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दुर्भाग्यपूर्ण घटित घटना में मृतिका के शव का अन्तिम संस्कार बिना परिजनों की अनुमति के पुलिस ने जबरन रात में करा दिया. हम इसका खंडन करते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…