Image Source - Askvirus.com
PUBG Banned: अभी कुछ महीने पहले ही पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन से बढ़े सीमा विवाद के बाद भारत ने चीन के 52 ऐप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया था।
जिसमें चीन के भारत में सबसे ज्यादा चर्चित हो चुके ऐप टिकटॉक(TikTok) और हेलो जैसे कई ऐप शामिल थे। वहीं अब इन ऐप्स पर बैन के बाद भारत सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल भारत के आईटी मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया है।
इन ऐप्स के साथ एक ऐसा मोबाइल गेम भी शामिल है, जो आजकल लगभग हर मोबाइल में आपको मिल जाएगा। जी हां, दरअसल हम पब्जी(PUBG) गेम की ही बात कर रहे हैं। भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पब्जी के अलावा 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत सरकार ने यह फैसला क्यों लिया है।
यह भी पढ़े
इसके अलावा बैन होने वाले एप्लीकेशन की लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं, इसका भी खुलासा अभी नहीं हो सका है। हालांकि एक बात तो तय है कि सरकार के इस एक्शन से करोड़ों देशवासियों को एक बार फिर झटका लगना तय है। वहीं पब्जी के बैन होने से युवा वर्ग को भी काफी निराशा होगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…