Image Source - Instagram@voompla
बॉलीवुड के किंग खान और रोमांस के बादशाह शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) आज यानी 2 नवंबर को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर का स्पाइसी गोलगप्पे खाते और मज़े लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग खान के एक्सप्रेशंस वाकई मजेदार हैं। खास बात यह है कि शाहरूख खान जान बूझकर कैमरे की तरफ देखकर गोलगप्पा खा रहे और कमाल के एक्सप्रेशन दे रहे। शाहरूख खान इन दिनों दुबई में अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट कर रहे हैं।
शाहरूख खान(Shah Rukh Khan) के जन्मदिन के मौके सोशल मीडिया पर ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा और कमेंट्स की बरसात हो रही। इस वीडियो में शाहरूख खान बिल्कुल देसी अंदाज में में नजर आ रहे और व्हाइट कलर की शर्ट पर रेड कलर का मफलर में कमाल लग रहे। बता दें कि रोमांस के बादशाह आज अपना 55वां बर्थडे मना रहें है और इस खास मौके पर उनकी बेटी सुहाना खान ने उन्हें खास अंदाज में अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ विश किया है।
बता दें कि आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत उनके करोड़ों चाहने वालों के संदेशों की लाइन लग गई है। यह दिन शाहरुख के लिए जितना खास है उतना ही खास उनकी बेटी सुहाना खान(Suhana Khan) के लिए भी है।
यह भी पढ़े
शाहरूख(Shah Rukh Khan) ने वैसे तो कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय में डर, बाज़ीगर, करण अर्जुन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और देवदास जैसे फिल्में शामिल हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…