Image Source - Instagram@shehnaazgill
Shehnaaz Gill thrown into Pool: शहनाज गिल(Shehnaaz Gill), जो कि पंजाब(Punjab) की कैटरीना कैफ(Kaitrina Kaif) के भी नाम से जानी जाती हैं, आज यानी कि 27 जनवरी को वे 28 साल की हो गई हैं। शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आधी रात में सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) और उनके दोस्त शहनाज को 28 बर्थडे बम्पस देने के बाद पूल में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूल में फेंके जाने(Shehnaaz Gill thrown into pool) के बाद शहनाज गिल की हालत खराब हो जाती है। फिर भी वे खुद को संभाल लेती हैं और पूल में तैरना शुरू कर देती हैं। शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) इस दौरान खूब मस्ती भी कर रही हैं। उनका यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। अब तक 13 लाख से भी अधिक वाले इस वीडियो को देखा जा चुका है।
सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के साथ अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है कि आप सभी को ढेर सारा प्यार.. शहनाज के इस वीडियो पर उनके फैंस तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला का यह अंदाज प्रशंसकों को बहुत भा रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) के साथ शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का एक म्यूजिक वीडियो जो हाल ही में रिलीज हुआ था, 100 मिलियन के आंकड़े को भी पार करने में यह कामयाब रहा है। यही नहीं, यूट्यूब पर शहनाज का गाना शोना शोना भी इन दिनों हर किसी को अपने कदम थिरकाने पर मजबूर करता दिख रहा है।
यह भी पढ़े
बिग बॉस 13 के दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला पहली बार मिले थे। तभी से उनकी दोस्ती को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार भी लुटाते रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…