Featured

देखें ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों का वह रूप, जो मीडिया में देखने को नहीं मिला

Tractor Parade Videos: गणतंत्र दिवस(Republic Day) के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade) के दौरान कई ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिनकी वजह से बताया जा रहा है कि दुनिया भर में भारत की छवि खराब हुई है।

ऐसे में कुछ ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं, जो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं।

1. पुलिस वाले फेंक रहे पत्थर

सोशल मीडिया(Social Media) में कई ऐसे वीडियो देखने के लिए मिल रहे हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस(Republic Day) के अवसर पर किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जो भिड़ंत हुई है, उसमें पुलिस वाले भी पत्थर फेंक रहे थे। हेमंत राजौरा नाम के एक यूजर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें पुलिस वालों को आईटीओ पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा रहा है।

2. प्रदर्शनकारियों को उतार रहे बुजुर्ग

एक और वीडियो radical नामक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें लाल किला(RedFort) के अंदर पुलिसवालों और बुजुर्गों को प्रदर्शनकारियों को लाल किला से नीचे बुलाते हुए देखा जा रहा है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि कुछ किसानों की वजह से पूरे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को बदनाम नहीं किया जा सकता।

3. रवाना हो रहे ट्रैक्टर

ट्विटर पर एक और वीडियो लुधियाना के अब्बूवाल गांव का पोस्ट किया गया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि एक के बाद एक ट्रैक्टर तिरंगा झंडा लगाए हुए गुजर रहे हैं। इस ट्वीट में यह बताया गया है कि इन सभी ट्रैक्टरों में इतनी संख्या में हर तरह की जरूरी चीजें लाद कर रवाना की गई हैं कि महीनों तक प्रदर्शनकारी आराम से वहां रह सकते हैं। ट्वीट में खालसा झंडे भी भेजे जाने की बात लिखी गई है।

4. फूल बरसा कर अभिनंदन

अहमर खान ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade Videos) के लिए किसानों के राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली(NewDelhi) पहुंचने पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया जा रहा है। ट्वीट में इसे भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा किसान आंदोलन बताया गया है।

5. प्रदर्शनकारियों की बड़ी तादाद

जोशुआ पोटाश नामक एक यूजर ने लाल किला के सामने का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें लाल किले के बाहर बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी जमा दिख रहे हैं। इस वीडियो पर एक यह कमेंट भी देखने के लिए मिल रहा है कि पीएम मोदी(PMModi) ने जो अधिकृत कश्मीर में किया है, उसका नतीजा उन्हें अब दिल्ली में भुगतना पड़ रहा है।

6. बुजुर्ग पुलिसकर्मी को बचाते हुए

अमनीजी नामक एक अन्य ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो(Tractor Parade Videos) में यह दिख रहा है कि एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी को सिख किसान भीड़ से बचाकर निकाल रहे हैं। ट्वीट में लिखा गया है कि जब सिख किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे थे, तब भी वे मानवता का धर्म निभा रहे थे। किसान केवल अपनी रोजी-रोटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

7. दक्षिण में भी हुआ आंदोलन

दीपक बोपन्ना नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करके यह दिखाया है कि दक्षिण भारत में भी किसानों के साथ दलित संगठनों और कई ट्रेड यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कि केंद्र के कृषि कानून(KisanBill) के अलावा भी राज्य के कई कानूनों के खिलाफ विरोध दर्शाया गया।

8. बांट रहे भोजन और पानी

एक वीडियो Khalsa Aid नामक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि संगठन के कार्यकर्ता किस तरह से ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade Videos) के लिए दिल्ली पहुंचे किसानों को भोजन और पानी मुहैया करा रहे हैं।

9. ट्रैक्टर परेड का एरियल व्यू

रविंद्र सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने किसानों की ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade Videos) का एक एरियल व्यू शेयर करके यह लिखा है कि इससे बड़ा विहंगम दृश्य और क्या हो सकता है। शांतिपूर्ण तरीके से किसान अपनी रैली निकाल रहे हैं। इस ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया है कि क्या यह शांतिपूर्ण था।

10. एम्बुलेंस को दिया रास्ता

एनडीटीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कि ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade Videos) के बीच प्रदर्शनकारी एंबुलेंस को रास्ता देते हुए नजर आ रहे हैं। एनडीटीवी के मुताबिक यह वीडियो आउटर रिंग रोड पर इंद्रप्रस्थ पार्क का है।

इस तरह से जहां गणतंत्र दिवस(Republic Day) के दिन किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों पर हिंसा फैलाने और उपद्रव मचाने के आरोप लग रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किए जा रहे हैं, जिनके जरिए बहुत से लोग यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड(Tractor Parade Videos) निकाला था। साथ ही वे यह भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किसान केवल अपने हक के लिए लड़ रहे हैं और उनकी मांग न्यायोचित है।

Facebook Comments
Shailesh Kumar

Share
Published by
Shailesh Kumar

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

6 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

1 week ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago