Image Source - Instagram@shehnaazgill
बिग बॉस 13 से सुर्ख़ियों में रहने वाली शहनाज़ गिल(Shehnaaz Kaur Gill) शो खत्म होने के बाद भी किसी ना किसी वजह से लगातार ख़बरों में बनी हुई हैं। बिग बॉस के बीते सीजन में उन्होनें दर्शकों के दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शो के बाद भी सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। इन दिनों शहनाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वो फिल्म “कबीर सिंह” का एक गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इस खबर के बारे में।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शहनाज़ गिल(Shehnaaz Kaur Gill) बीते दिनों फिल्म कबीर सिंह का एक गाना “कैसे हुआ” गाती नजर आ रही हैं। उनकी आवाज में इस गाने को सुनना उनके फैंस के लिए काफी उत्साहजनक है। शहनाज़ गिल के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वूम्प्ला ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। पंजाब की कैटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज़ गिल के इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं। उनके फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
पंजाब के सिंगिंग दुनिया से ताल्लुक रखने वाली शहनाज़ गिल(Shehnaaz Kaur Gill) को असली पहचान मिली बिग बॉस 13 से। इस शो ने उन्हें एंटरटेनर नंबर वन का खिताब भी दिया। भले ही उस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे हों लेकिन शहनाज़ ने भी लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई। अपने चुलबुले पन और सिद्धार्थ के लिए उनके प्यार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।
यह भी पढ़े
आज भी दर्शक सिद्धार्थ और शहनाज़(Shehnaaz Kaur Gill) की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। बिग बॉस 14 में पंजाब की एक कंटेस्टेंट सारा गुरपाल ने सिद्धार्थ को पंजाब का जीजा तक कह दिया।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…