Image Source - Instagram@voompla
हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) ने अपने घर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाप्पा की मूर्ति स्थापित की और बहुत ही धूम धाम के साथ उनका विसर्जन किया। इन दिनों सोशल मीडिया पर शिल्पा के घर से विसर्जन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो(Viral Video) में शिल्पा अपने बेटे और पति के साथ गणपति विसर्जन के दौरान डांस करते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
जानकारी हो कि, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) का यह वीडियो असल में वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। पति और बेटे के साथ झूम कर डांस करते शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एनडीटीवी के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस वीडियो में नजर आने वाला शिल्पा का लुक भी लोगों को काफी भा रहा है। इस वायरल वीडियो में शिल्पा पीला और क्रीम कलर की सूट में नजर आ रही हैं।
किसी भी सेलिब्रिटी के घर कोई फंक्शन हो और वहां मीडिया ना पहुचें ये संभव नहीं है। बहरहाल शिल्पा ने भी एक सेलिब्रिटी होने का पूरा फ़र्ज़ निभाया, उन्होनें गणपति विसर्जन के बाद वहां मौजूद तमाम फोटोग्राफर्स और मीडिया पर्सन में भी प्रसाद बांटा। प्रसाद बांटते हुए शिल्पा कहती कि, बाप्पा का प्रसाद सभी आपस में बाँट लो लेकिन प्लेट वापिस कर देना।
यह भी पढ़े
शिल्पा की इस बात पर मौजूद लोग काफी ठहाके लगाते हैं। आपको बता दें कि,शिल्पा शेट्टी लगभग बीस सालों के बाद फिल्म “हंगामा 2” में एक बार से एक्टिंग का जौहर दिखती नजर आने वाली हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…