Image Source - Kunal Rawal/Instagram
Varun Dhawan and Natasha Dalal Marriage: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहते हैं। इन दिनों वरुण अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल(Natasha Dalal) संग शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वरुण नताशा को उस समय से डेट कर रहे हैं, जब उनकी एंट्री बॉलीवुड में नहीं हुई थी। ऐसे में फैंस दोनों की शादी का काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, जब भी वरुण से शादी को लेकर सवाल किया जाता था, वे अक्सर इस बात को टाल दिया करते थे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि वरुण और नताशा की शादी इसी महीने हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच दोनों इस महीने के अंत तक शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं।
वरुण और नताशा की शादी की खबरों ने बीते साल भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन कोरोनावायरस के चलते शादी की खबरों पर विराम लग गया था। लेटेस्ट खबर की मानें तो दोनों की शादी का कार्यक्रम पांच दिनों तक अलीबाग में चलने वाला है। कोरोना महामारी के चलते शादी में कुछ गिने-चुने लोग ही शरीक होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण और नताशा पहले ही शादी कर चुके होते, लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें अपनी शादी का प्लान पोस्टपोन करना पड़ा था। चूंकि, अब 10 महीने हो चले हैं, ऐसे में अब वे शादी के प्लान को और पोस्टपोन नहीं करना चाहते।
शादी के लिए 5 सितारा होटल को बुक किया गया है। दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से संपन्न होगी। यह एक बिग फैट पंजाबी वेडिंग होने वाली है। खबरों के मुताबिक 22 से 26 जनवरी तक शादी के कार्यक्रम चलेंगे, जबकि 25 जनवरी शादी की डेट बताई जा रही है।
पिछले साल करवाचौथ के मौके पर नताशा दलाल को अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पूजा में शामिल होते हुए देखा गया था। पूजा के दौरान नताशा ने लाल रंग का जोड़ा पहना था, जिसे देख यह बात साफ हो रही थी कि उन्होंने वरुण के लिए व्रत रखा था। बता दें, स्कूल के दिनों से नताशा और वरुण की जान पहचान है।
यह भी पढ़े
एक इंटरव्यू में वरुण ने बताया था कि उनकी मुलाकात नताशा से तब हुई थी, जब वे क्लास 6 में थे। 11वीं और 12वीं करने के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और फिर स्कूल खत्म होते-होते दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज आ गए थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…