Image Source - vancourier.com/ thrivenevada.com
इंडिया में इन दिनों ड्रग्स को लेकर काफी गहमा-गहमी चल रही है खासतौर से बॉलीवुड में। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) एक के बाद एक बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटी से पूछताछ से लेकर इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी कर रही है। फिल्म जगत की पांच एक्ट्रेस अब तक एनसीबी की पकड़ में आ चुकी है। रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स पेडेल्लिंग के मामले में जहाँ गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं सारा अली खान(Sara Ali Khan), दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकूल प्रीत सिंह से इस मामले में पूछताछ भी की जा चुकी है। यहाँ हम आपको ड्रग्स की तरह ही वीड(Weed) जिसे भांग भी कहते का इस्तेमाल करने पर या साथ रखने पर होने वाले सजा के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में ड्रग्स के साथ ही वीड या भांग का प्रयोग भी गैर कानूनी है। भारत में एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 20 के तहत वीड/भांग का इस्तेमाल, खेती, खरीद-बिक्री और आयात-निर्यात करने को अपराध के अंतर्गत माना जाता है। इस अधिनियम में सौ ग्राम चरस या हसिस और हज़ार ग्राम गांजे को रखने के नियम बताए गए हैं। बता दें कि, एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 20 के तहत सौ ग्राम चरस या हशीश और हज़ार ग्राम गांजा के साथ किसी व्यक्ति के पकड़े जाने पर दस हज़ार रूपये का जुर्माना या छह से साल भर तक की जेल की सजा हो सकती है। अब सवाल यह उठता है कि, क्या ऐसे में 59 ग्राम वीड(59 Grams Weed) रखना गैरकानूनी है?
गौरतलब है कि, एनडीपीएस के इस अधिनियम के तहत चरस या गांजे से बने पेय पदार्थों का सेवन भी गैरकानूनी माना गया है। इसके तहत चरस और हशीश की कमर्शियल मात्रा एक किलो जबकि गांजे की कमर्सियल मात्रा 20 ग्राम परिभाषित की गई है।
यह भी पढ़े
एनडीपीएस के इस अधिनियम में साफतौर से यह बात कही गई है कि, न्यूनतम मात्रा से अधिक और व्यावसायिक मात्रा से कम वीड का इस्तेमाल करने पर दस साल तक की सजा या एक लाख रुपया जुर्माना या दोनों ही सजा मिल सकती है। चूँकि इस अधिनियम के हिसाब से वीड के सेवन की न्यूनतम मात्रा हज़ार ग्राम है इसलिए 59 ग्राम वीड(59 Grams Weed) के साथ किसी व्यक्ति के पकड़े जाने पर उसे सजा नहीं दी जा सकती है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…