Image Source - Pixabay
Woman Discovers Boyfriend Is Cheating: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अमरीकी महिला अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई की कहानी सुना रही है।
प्यार में मिले धोखे की तो आपने बहुत सी कहानियाँ देखी और सुनी होंगी। लेकिन एक अमरीकी महिला को बॉयफ्रेंड द्वारा मिले धोखे की कहानी ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल टिकटॉक एप पर एक सवाल पूछा गया था कि आपने आपने पार्टनर की बेवफ़ाई(Woman Discovers Boyfriend Is Cheating) को कैसे पकड़ा और इस बारे में आपको कैसे पता चला?
हालांकि इस सवाल पर बहुत से लोगों के जवाब आए, लेकिन अमेरिका की डेनियल ब्राउन की कहानी को सबसे ज्यादा (90 हजार) व्युज मिले।
डेनियल ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होने बताया कि एक दिन उसका बॉयफ्रेंड हाथ में एक कॉफी कप लिए काफी देर से घर आया। देर से आने का कारण पूछने पर डेनियल के बॉयफ्रेंड ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और घर लौटते समय उसे कॉफी पीने की इच्छा हुई तो वह एक कॉफी शॉप पर गया और कॉफी लेकर चला आया। इस पर डेनियल ने बॉयफ्रेंड से पूछा कि वह उसके लिए कॉफी क्यों नहीं लाया।
डेनियल अपने ब्वॉयफ्रेंड से कॉफी कप लेकर कॉफी पीने लगी कि तभी उसकी नजर कॉफी कप के पीछे लिखे एक नाम ‘ब्रिटनी’ पर गई। डेनियल के पूछने पर बॉयफ्रेंड ने कहा कि कॉफी सर्व करने वाले ने गलती से कप पर अपना नाम लिख दिया है क्योंकि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के नाम की स्पेलिंग अलग है।
यह भी पढ़े
यह सुनते ही डेनियल गुस्से से आग बबूला हो गईं और उन्होने वह कॉफी कप अपने ब्वॉयफ्रेंड के मुंह पर दे मारा और वहां से चली गई। डेनियल ने अपने वीडियो में लोगों को उस कप का डमी भी दिखाया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…