धर्म

अपने बाल गोपाल के लिए अपने हाथों से बनाए यह भोग।

Janmashtami Bhog Recipes In Hindi: अपने बाल गोपाल के लिए अपने हाथों से बनाए यह भोग। जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त को मनाया जायेगा। ऐसे में बाजार भी पूरी तरह से सज गए हैं। लड्डू गोपाल के कपड़े मुकुट बांसुरी और बहुत से सजावट के सामान उपलब्ध है। वही मथुरा वृंदावन के मंदिरों में भी तैयारी शुरू हो गई है भक्त अपने भगवान के इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसी में भक्त अपने कान्हा के लिए तरह-तरह के भोग और तरह-तरह के वस्त्र बाजार से ले आते हैं। आज के दौर में लोग बाजार से ही चीजें खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्यों नहीं इस बार लड्डू गोपाल के जन्म उत्सव पर भोग चढ़ाने के लिए घर पर अपने हाथों से भोग बनाया जाएं। 

आइए आपको तीन आसान भोग के बारे में बताते हैं, जो बनाने में बेहद आसान है, और जिस का भोग लगाकर आप कान्हा की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

माखन मिश्री का लगाएं भोग(Makhan Mishri Bhog Recipe In Hindi)

कान्हा के जन्मोत्सव पर माखन और मिश्री का भोग अवश्य लगाएं |भगवान कृष्ण का सबसे पसंदीदा भोग मक्खन और मिश्री हैं। बाल समय में माखन के लिए वह दूसरे के घरों में भी चोरी करते थे। इसलिए उनका नाम माखन चोर भी पड़ा। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है आप इसे घर में आसानी से बना सकते हैं।

Image Source: Jagran

 सामग्री

  • 1/4 कप घी
  • 4-5 बर्फ के टुकड़े
  • 3 बड़े चम्मच मिश्री

विधि

  • मक्खन बनाने के लिए आप घर में रखे देसी घी में बर्फ डाल कर उसे अच्छी तरह से फेंट लें‌आप इस प्रक्रिया को मिक्सर जार में भी कर सकते हैं। फेंटते समय आप देखेंगे कि मक्खन अलग होता दिखाई देगा। अब बर्फ निकालकर अलग कर लें और मक्खन में मिश्री डालकर अच्छी तरह से मिलाएं आपका भोग तैयार है इसे एक बर्तन निकालकर कान्हा को भोग लगाएं।

धनिया पंजीरी का भोग(Dhaniya Panjiri Bhog Recipe In Hindi)

धनिया की पंजीरी एक ऐसा भोग है, जिसे कान्हा को लगाया जाता है। और इसे बनाना भी आसान होता है। धनिया की पंजीरी जन्माष्टमी के मौके पर हर घर में बनाया जाता है, परंतु इसमें थोड़ा और ट्विस्ट देने के लिए इसमें खूब सारी ड्राई फ्रूट्स और देसी घी मिलाकर बनाएं। आइए जानते हैं बनाने की विधि।

Image Source: Maayeka

 सामग्री-

  • 1 कप धनिया पाउडर
  • 1/2 कप चीनी का बुरादा
  • 1/2 कप बारीक कटे बादाम
  • 1/2 कप बारीक कटे काजू
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 1/2 कप ग्रेट किया नारियल
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 1 कप मखाना
  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर

बनाने की विधि-   

  •  एक पैन में दो चम्मच देसी घी डाल कर गरम करें। उसमें काजू और बादाम को हल्का भूरा होने तक भून लें फिर इन्हें प्लेट में निकालकर अलग कर लें।उसी पैन में घी डालकर धनिया पाउडर डाले और 10 मिनट तक भूनें।
  • भूनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आंच धीमी हो और अच्छी तरह से रोस्ट हो। वरना यह कड़वा भी लग सकता है। जब धनिया पाउडर से खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें।अब इसमें मखाना ,बादाम ,काजू, किशमिश ,इलायची पाउडर और चीनी का बुरादा डालकर अच्छे से मिला लें।
  • 2 मिनट भूनने के बाद गैस बंद करके ठंडा करें।आपकी धनिया पंजीरी तैयार है, इसे अपने लड्डू गोपाल को भोग लगाएं और प्रसाद में बांटे।

 नारियल के लड्डू(Nariyal Ke Laddu Recipe In Hindi)

लड्डू गोपाल को लड्डू भी भोग के रूप में चढ़ाया जा सकता है। बेसन, बूंदी, तिल आदि के लड्डू बनते हैं, परंतु जन्माष्टमी में नारियल के लड्डू बनाएं जाते हैं। आइए जानते हैं नारियल के लड्डू बनाने की विधि।

Image Source: lazizkhana.com

 सामग्री-

  • 2 कप ग्रेड किया हुआ नारियल
  • 1कप दूध
  •  1/2 कप चीनी
  • 1/4 मिल्क पाउडर
  • 2 चम्मच बारीक कटे काजू
  • 1/4 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच घी

बनाने की विधि-   

एक पैन में घी डालें और उसने नारियल डालकर कुछ मिनट के लिए भूनें। नारियल भून जाने के बाद उसमें दूध डालकर 5 से 7 मिनट तक चलाते हुए पकाएं अब इसमें काजू और मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह से चलाएं। सारी सामग्री को मिलाकर इसे लगभग 1 से 2 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें।जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इन्हें हाथों में लेकर मीडियम साइज के लड्डू तैयार करें।

लिजीए तैयार हैं नारियल के लड्डू आप के लड्डू गोपाल को भोग चढ़ाने के लिए।इस तरह इस जन्माष्टमी में आप भी अपने लड्डू गोपाल के लिए बहुत ही आसानी से घर पर भोग तैयार कर सकते हैं और उन्हें चढ़ा सकते हैं।

उम्मीद है आपको यह रेसिपी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसी रेसिपी जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट रैपिडलीक्स से।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Share
Published by
Manisha Tripathi

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

4 days ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

1 month ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago