धर्म

अगर चाहते हैं बप्पा की विशेष कृपा, तो गणेश चतुर्थी पर लगाएं ये 10 भोग।

Ganesh Chaturthi Special Bhog In Hindi: जल्द ही गणपति बप्पा का आगमन होने वाला है गणेश चतुर्थी का त्योहार विशेष महत्व रखता है। जिस की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त को देवों के प्रथम पूज्य देव गणेश चतुर्थी में लोग भगवान गणेश की स्थापना करते हैं। देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इन 10 दिनों में गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है और तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। मान जाता है कि ऐसा करने से रिद्धि सिद्धि और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए वह कौन से 10 ऐसे भोग हैं जिन्हें आप अर्पित करके सभी कष्टों का निवारण पा सकते हैं।

1. मोदक

Image Source: economictimes

भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है इसलिए उनके जन्म उत्सव पर मोदक अवश्य चढ़ाएं। इनको आप अपने घर पर भी बना सकते है या फिर यह आसानी से मिठाई की दूकान पर भी मिल जाते है।

2. मोतीचूर के लड्डू – Ganesh Chaturthi Special Bhog In Hindi

Image Source: ruchiskitchen

दूसरे दिन के भोग के लिए मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं, बाल रूप में पूजन करते हुए बप्पा को मोतीचूर के लड्डू अत्यंत प्रिय है।

3. बेसन के लड्डू

तीसरे दिन बप्पा को बेसन के लड्डू का भोग चढ़ाएं प्रसाद के तौर पर बने बेसन के लड्डू के भोग से बप्पा प्रसन्न होते हैं।

4. फल करें अर्पित

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को सभी लोग फलों का भी भोग लगाते है। आप जैसा चाहे वैसा फल का भोग लगा सकते है।

5. मखाने की खीर – Ganesh Chaturthi Special Bhog In Hindi

गणपति को प्रसन्न करने के लिए स्वादिष्ट मखाने की खीर का भोग लगाएं। खीर को घर पर बनाएं और उसमें काजू, नारियल, पिस्ता डालकर स्वादिष्ट खीर गणपति को अर्पित करें।

6. नारियल का भोग

Image Source: nari.punjabkesari.in

पूजा पाठ में नारियल का भोग का अपना एक महत्व होता है। इसलिए गणपति को नारियल का भोग अवश्य चढ़ाएं।

7. मेवे के लड्डू

घर में मेवे और गुड़ के स्वादिष्ट लड्डू बनाएं और गणपति जी को प्रसन्न करें।

8. कलाकंद

कलाकंद एक दूध से बनने वाली मिठाई है। कहते है कि बप्पा के भोग में ये ज़रूरी होता है। कलाकंद प्रसाद के रूप में काफी स्वादिष्ट होता है।

9. श्रीखंड

Image source: hindi.foodviva.com

गणपति को श्रीखंड चढ़ा सकते हैं। मनचाहे मेवे और केसर का इस्तेमाल करके श्रीखंड का भोग लगाएं।

10. पीले मिठाइयों का भोगग

णपति बप्पा को घर में तरह-तरह के पीले मोदक या मिठाइयां बनाकर चढ़ाएं।

यह 10 ऐसे भोग हैं, जिन्हें आप गणपति को चढ़ाकर अपने घर में सुख शांति समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

Facebook Comments
Manisha Tripathi

Share
Published by
Manisha Tripathi

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

3 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

3 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

4 days ago