Image Source: KunalKapoor
Banaras Tomato Chaat Recipe In Hindi: टमाटर की चाट बनारस की मशहूर चीज़ों में शामिल है, बनारसी चाट को बनाने की विधि भी बेहद आसान है और यह स्वाद में भी बेहद लजीज होती है। बनारस की मशहूर टमाटर चाट को बनाने के लिए सभी जरुरी चीज़ें हमारे रसोई में ही मौजूद होती हैं। आज के इस लेख में हम आपको मशहूर बनारसी चाट बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं।
टमाटर को अच्छी तरह से धो कर सुखा लीजिए और इन्हे बारीक काट कर इनके बीजों को अलग कर लीजिए। फिर एक कढ़ाई में घी डालकर उसे अच्छे से गरम कीजिए, अब गैस के फ्लेम को धीमा करके कढ़ाई में जीरा, बारीक कटे हुए अदरक, हरी मिर्च, बारीक कटे हुए टमाटर, हल्दी धनिया पाउडर, और कश्मीरी लाल मिर्च को डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद अब इसमें अपने स्वाद के अनुसार नमक मिला दें। अब ढक्कन लगाकर 3 मिनट के लिए लो फ्लेम में पकाएं। टमाटर को पकाने के बाद अब इन्हे अच्छे से मैश कर लीजिए और फिर बाद में थोड़ा सा पानी डालकर उबाल आने तक पकाइए। अच्छी तरह से उबाल आने के बाद आलुओं को भी अच्छी तरह से मैश करने के बाद कढ़ाई में डाल कर मिलाएं। अब काला नमक और अमचूर को डालकर मिलाएं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…