त्यौहार पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट रवा लड्डू, जानिए विधि
Rava Laddu Recipe in Hindi: रवा लड्डू या सूजी के लड्डू एक बहुत ही स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय मिठाई है। भुनी हुई सूजी की कुरकुराहट इसे और भी स्वादिष्ट बनाती है। यह मुख्यत: रवा, नारियल, चीनी, मेवा, दूध और घी के मिश्रण से बनते हैं। रवा लड्डू को आप किसी भी तीज-त्यौहार के मौके पर बहुत ही कम समय में घर पर ही बेहद आसानी से बना सकते हैं।
रवा लड्डू बनाने की सामग्री(Rava Laddu Recipe in Hindi)
1 कप सूजी यानि रवा
1 कप पिसी चीनी
¼ कप नारियल का बुरादा
¼ कप दूध
3 चम्मच शुद्ध देसी घी
½ चम्मच इलायची पाउडर
½ कप मेवा (बारीक़ कटे काजू बादाम व किशमिश)
रवा लड्डू बनाने की विधि
रवा लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गरम करें।
जब घी गरम हो जाए तो इसमें रवा डालकर हल्के हाथ से चलाते हुए भुनें। रवा को हल्का भूरा होने तक ही भूनें और ध्यान रखें कि यह ज्यादा लाल ना होने पाए।
लगभग 2 मिनट भूनने के बाद इसमें सभी मेवा यानि काजू, बादाम व किशमिश डाल दें और 1 मिनट के बाद नारियल का बुरादा डालकर हल्का सा इसे भी भून लें।
इसके बाद लगातार चलाते हुए चीनी पाउडर भी मिला लें। चीनी को आप अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
अब इस मिश्रण में दूध और इलायची पाउडर भी मिला लें और लगभग 1 मिनट तक लगातार चलाते रहें।
आप देखेंगे कि दूध डालने से यह मिश्रण काफी नरम हो गया है। अब गैस बंद कर दें और मिश्रण को हल्का ठंडा होने के लिए रख दें।
लड्डू बनाने से पहले हाथों पर थोड़ा घी लगा लें ताकि मिश्रण आपके हाथों पर ना चिपके (ध्यान रखें कि मिश्रण हल्का सा गरम हो वरना लड्डू नहीं बनेंगे)।
अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर दोनों हाथों से उसे लड्डू के आकार में गोल करें। यदि आपको मिश्रण ठंडा लग रहा हो तो इसमें हल्का गरम दूध या घी डालकर मिला लें और फिर लड्डू बनाएं।
इसी तरह सारे लड्डू बना कर एक थाली में रख लें और उन्हें 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
जब यह पूरी तरह से ठंडे हो कर जम जाएं तो इन्हें किसी एयर टाइट कंटेनर में भर कर दें और जब इच्छा हो तब खाएं।