रेसिपी

इस तरीके के साथ झटपट तैयार करें केले के कोफ्ते की सब्जी, झटपट होगी बनकर तैयार

Raw Banana Kofta Recipe in Hindi: केले को सदाबहार चीजों की श्रेणी में गिना जाता है और इसका इस्तेमाल फ़ल और सब्जी दोनों ही रूप में किया जाता है। केले से अलग-अलग प्रकार की डिश बनाई जाती है और लोग इसके जायके का लुफ्त बड़े ही चाव के साथ लेते हैं। केला जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उससे कहीं ज्यादा यह शरीर के लिए लाभदायक होता है। कई लोग कच्चे केले की सुखी सब्जी बनाकर इसके जायके का आनंद उठाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, केले से जायकेदार कोफ्ते की भी सब्जी को बनाया जा सकता है। आज के इस लेख में हम आपको केले के कोफ्ते की सब्जी बनाने की विधि को बताएंगे।

केले के कोफ्ते की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • कच्चे केले – 5
  • टमाटर – 2
  • बारीक कटी हुई मिर्च – 4
  • बारीक कटी हुई अदरक – 1 चम्मच
  • मूंगफली – 2 बड़ी चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी – एक छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • कसूरी मेथी – 1 चम्मच
  • गरम मसाला – 1 चम्मच

केले के कोफ्ते की सब्जी बनाने की विधि (Raw Banana Kofta Recipe in Hindi)

केलों को धोकर अच्छी तरह से सूखा लें और केले के ऊपरी और निचले हिस्से को काटकर अलग कर दें। अब केलों को छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें कुकर में डालकर एक सीटी मारने तक पकाएं। इसके बाद केलों को बाहर निकाल लें और ठंडा होने के बाद इनसे छिलके निकाल लें। अब इन केलों को मैशर की सहायता से अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इस पेस्ट में बेसन, स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च, अदरक, गरम मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और इन्हें छोटी बॉल का आकार दें। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर इन्हें अच्छी तरह से ब्राउन होने तक तल लें और प्लेट में निकाल लें।

ग्रेवी बनाने के लिए

केले के कोफ्ते की सब्जी के लिए ग्रेवी को तैयार करने के लिए सबसे पहले मूंगफली, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च को मिक्सर में डालकर इसकी प्यूरी बना लें । अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालने के बाद उसमें जीरा, हल्दी, सूखी धनिया और मेथी डालकर भूनें। मसालों को अच्छी तरह से भुनने के बाद इसमें तैयार की हुई प्यूरी को डालकर अच्छी तह से भून लें। इसके बाद इसमें एक बड़ा कप पानी डालें और अच्छी तरह से उबाल आने का वेट करें। इस इस ग्रेवी में उबाल आ जाए तो फिर इसमें कोफ्ते की बॉल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब आपकी केले के कोफ्ते की सब्जी बनकर तैयार है, इसके जायके का आनंद रोटी या फिर चावल के साथ लें।

Also read : कॉर्न चीज़ बॉल्स (Corn Cheese Balls Recipe in Hindi)

Facebook Comments
Manu Verma

Share
Published by
Manu Verma

Recent Posts

बेंगलुरु में Amazon के पैकेट से निकला जहरीला कोबरा, घटनाक्रम का वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

Bengaluru Couple Finds Cobra in Amazon Package: बेंगलुरु में रहने वाले एक कपल ने ई-कार्ट…

2 weeks ago

कुछ इस तरीके से तैयार करें भरवां भिंडी, महज 15 मिनट में होगी बनकर तैयार

Bharwa Bhindi Recipe in Hindi: भिंडी उन कुछ चुनिंदा सब्जियों में शामिल है जिसे किसी…

2 weeks ago