(Rumali Roti Recipe) अगर आप रोज़ तवा रोटी खाकर ऊब चुके हैं तो आपको अब रुमाली रोटी ज़रूर ट्रीइ करनी चाहिए। रुमाली रोटी स्पाइसी सब्जियों और भूख बढ़ाने के साथ ही बहुत सुयाद लगती है। रुमाली रोटी को पसंद करने वाले हर उम्र के लोग है।
माना जाता हैं की रुमाली रोटी एक मशहूर नार्थ इंडियन ब्रेड है, जिसे आप आसनी से अपने घर मे बाना सकते है इस रोटी को बनाने मैं ज्यादा मेहनत और समय नहीं लगता। आप इसे खास मौकों जैसे पॉटलक, संडे ब्रंच, हाउस पार्टी और किटी पार्टी में सर्व कर सकती हैं।
1. रुमाली रोटी को घर पर बाने के लिए सबसे पहले गेहू के आटे और मैदे को मिलाकर अच्छे से मिक्स करे। जरूरत के हिसाब से नमक और पानी को अच्छे से मिला ले और गूंथना शुरू करे।
2. जब आटा अच्छे से गूंथ जाए,तो ऐसे सूती कपडे से ढककर २० मिनट क लिए छोड़ दें। २० मिनट के बाद इस गुंथे आटे से छोटी छोटी लोइयां बना ले और ऊपर से थोड़ा से गेहूं का आटा दाल लें और बेलन की मदद से बेलकर एक गोल पतली रोटी बना लें ।
3. अब माध्यम आंच पर एक तवा रखें, जब तवा हल्का गर्म हो जाये तो रोटी को तवे पर दाल दें। रोटी को दोनों साइड से लाइट ब्राउन होने तक सेंके, किनारों को अच्छी तरह से सेंक लें।
4. जब रुलमै रोटी सिक जाए, तो इसे प्लेट मे रखें। उप्पेर से थोड़ा घी डाले दें, होल्ड करे। अपनी फेवरिट डिश के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…