Hungry Forever
Sheer Khurma Recipe: ईद का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर घर में कुछ मीठा ना बने तो फिर त्यौहार का कैसा आनंद। आने वाले 30 मई को देश भर में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा, इस ख़ास मौके को और भी ख़ास बनाने और मिठास से भरने के लिए शीर ख़ुरमा की ख़ास रेसिपी लेकर आए हैं। आप भी इस डिश को आसानी से अपने घर पर बिना किसी परेशानी के बना सकते हैं। सेवई और ड्राईफ्रूट्स को मिलाकर बनाए जाने वाले इस डिश को विशेष रूप से सभी बेहद पसंद करते हैं। तो आइये देखते हैं शीर खुरमा को बनाने की इस रेसिपी को।
दो से चार लोगों के लिए शीर ख़ुरमा बनाने के लिए आपको इन सभी सामग्रियों की आवश्यकता होगी।
– एक लीटर दूध (फुल क्रीम)
– सात से आठ चममच चीनी (स्वादानुसार)
– एक कप सेवई
– एक कप बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स (काजू , बादाम, पिस्ता, किशमिश )
– आधी छोटी चम्मच इलायची पाउडर
– एक पिंच केसर
– आधा कप घी
परोसने से पहले शीर ख़ुरमा को कुछ देर के लिए ठंडा होने तक फ्रीज़ में रख दें।
इस डिश को ईद के मौके पर अपने घर में जरूर बनाएं। ईद के मौके पर शीर ख़ुरमा खाने का मज़ा ही कुछ और है। आप चाहें किसी भी धर्म के क्यों ना हों लेकिन इस डिश को बनाकर परिवार सहित इसका आनंद अवश्य लें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…