सामान्य ज्ञान

Rajasthan GK in Hindi: राजस्थान सामान्य ज्ञान

Rajasthan Gk in Hindi: राजस्थान (Rajasthan) भारत के पश्चिमी सीमा से सटा एक बड़ा और विशाल राज्य है जिसका इतिहास बेहद पुराना और दिलचस्प है। राजा-महाराजाओं के महलों और किलों से पटा पड़ा ये राज्य कई रहस्यों को अपने में समेटे हैं। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण ये राज्य सामरिक दृष्टि से भी अहम है। लिहाज़ा हर लिहाज़ से इस राज्य का सामान्य ज्ञान बेहद ज़रूरी है। वहीं अगर बात करें सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तो उनमें राजस्थान से संंबंधित सवाल भी शामिल किए जाते हैं। केंद्र स्तर की प्रतियोगी परीक्षा(competitive exams) हो या फिर राज्य स्तरीय परीक्षाएं राजस्थान राज्य से जुड़े सवाल अवश्य रूप से पूछे जाते ही हैं।

अगर आप यूपीएससी (UPSC), एसएससी(SSC),आरएसएमएसएसबी(RSMSSB), राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल (Rajasthan police constable) इत्यादि की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको राजस्थान के हर विषय से ज्ञात होना चाहिए। लिहाज़ा आपके लिए राजस्थान से जुड़े हर सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सके और आप उत्तीर्ण हो सकें। आप नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर भली भांति याद करें ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

क्रमांक प्रशन उत्तर
1 राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है 30 मार्च को
2 राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया 1 नवंबर 1956 को
3 आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था राजपूताना
4 राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे जॉर्ज तामर
5 किस स्वाधीनता सेनानी को राजस्थान के गॉंधी के नाम से भी जाना जाता है गोकुल भाई भट्ट को
6 राजस्थान का कौनसा नगर गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध है जयपुर
7 किस नगर को राजस्थान का गौरव कहा जाता है चित्तौड़गढ़
8 राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए किसने समाप्त कर दिया हुण
9 राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं कर्नल टॉड
10 राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है पुरोहितों को
11 राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है कोटा
12 राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई
नसीराबाद छावनी से
13 राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है
राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
14 राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा के साथ लगती है पंजाब
15 राजस्थान के कुल जिलों की संख्या कितनी है 33 जिले
16 राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं तीरंदाजी में
17 राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं 4 जिले
18 मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है निशानेबाजी
19 राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है बागोर
20 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे जैसलमेर के
21 राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है मकराना
22 राजस्थान राज्य के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी
जयपुर के दक्षिणी भाग में
23 राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था गणेश्वर
24 राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी नजराणों
25 किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है सरस्वती को
26 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है जैसलमेर
27 राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है श्रीमती वसुंधरा राजे
28 राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है चंबल
29 राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई 14 नवंबर 1972
30 राजस्थान का राजकीय पुष्प क्या है
रोहिड़ा ( रिकोमेला अंडूलेटा )
31 राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है
गोडावण (क्रायोटीस नाइग्रीसैथ्स)
32 राजस्थान का राजकीय खेल क्या है बास्केटबॉल।
33 राजस्थान का राजकीय पशु क्या है चिंकारा
34 राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है हनुमानगढ़
35 राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या हैं
खेजड़ी ( प्रोसोसिप सिनेरिया )
36 राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है जोधपुर
37 राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है चम्बल
38 राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है मेंज
39 राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं मुहणोत नैणसी को
40 राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है सांभर
41 ज़हरू खां मेवाती किस लोकवाध के पर्याय माने जाते थे सारंगी
42 जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे सुरनाई
43 नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है पूर्वी
44 मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है गवरी
45 इनमे से रम्मत क्या है चित्रकला शेली
46 राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ख्याल
47 इनमे से कौनसा राज्य वह है जो सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में पहले स्थान पर आता है राजस्थान
48 हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है
5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
49 राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं केसरिया बालम
50 राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं घूमर
51 राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं गैर नृत्य
52 राजस्थान के किस क्षेत्र मे गीदड नृत्य जो पुरुषों द्वा्रा सामूहिक वृताकार मे हाथो में डंडे लेकर होली के अवसर पर किया जाता हैं शेखावाटी क्षेत्र
53 राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं शेखावटी
54 अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं जेसलमेर
55 कौन-सा नृत्य राजस्थान मे “फतै-फतै” कहते हुये किया जाता हैं अग्नि
56 राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था प्रतापसिंह
57 राजस्थान मे “पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी चन्द बरदाई
58 राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी नरपति नाल्ह
59 राजस्थान मे “हम्मीररासौ व हम्मीर कव्य” की रचना किसने की थी सांरगदेव
60 बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी नरपति नाल्ह
61 बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी मालवा
62 दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं महाराजा राजसिंह
63 “खुमाण रासो” ग्रंथ की रचना किसने की थी दलपति विजय
64 “पृथ्वीराज विजय” ग्रंथ की रचना किसने की थी जयानक
65 राजस्थान मे बूंदी के महाराव रामसिंह के दरबारी कवि कौन थे सूर्यमल्ल मिश्रण
66 “हालां झालारीकुण्डलिया” की रचना किसने की थी ईसरदास
67 “कान्हड़दे प्रबन्ध” ग्रंथ के रचियता कौन हैं पदमनाम
68 राजस्थान मे प्रसिद्ध”वेली क्रिसण रूकमणी री” की रचना किसने की राठौड़ पृथ्वीराज
69 “बाता री फुलवारी” की रचना किसने की हैं विजयदान देथा
70 कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं वंश भास्कर
71 राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था धरणशाह ने
72 राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेश जालौर में शादी के समय माली , ढ़ोली , सरगड़ा और भील के लोग “थाकना” शैली में कौनसा नृत्य करते हैं ढोलनृत्य
73 महाराणा कुम्भा द्वारा रचित कुछ ऐतिहासिक नाटकों में राजस्थान की किस बोली का प्रयोग हुआ मेवाड़ी
74 राजस्थान मे स्त्रियों द्वारा कमर से एडी तक पहना जाने वाला वस्त्र हैं घाघरा
75 निम्न में से राजस्थान मे नाक में “नही” पहने जाने वाला आभूषण हैं ओवला
76 ईसाई समाज के लोग ईसा मसीह का जन्म किस अवसर पर मनाते हैं क्रिसमिस
77 मुस्लिम सम्प्रदाय में पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म की याद में कौन-सा त्यौहार मनाते हैं बारावफात
78 कालबेलियों की स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय राजस्थान मे किया जाने वाला नृत्य जिसमें चंग का प्रयोग किया जाता हैं बागड़िया
79 नाथद्वारा का राधा कृष्ण्नृत्य परंपरा का नृत्य है जो पुरुष महिला द्वारा युगल रूप में होली के अवसर पर किया जाता हैं ,वह नृत्य कौनसा है डांग नृत्य
80 पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं बागड़
81 रण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में पुरुषो के द्वारा हाथों में तलवार लेकर किया जाता हैं मेवाड़ क्षेत्र
82 श्रीमती फलकू बाई ,राजस्थान मे किस नृत्य की प्रसिद्ध नत्यांगाना हैं चरी नृत्य
83 राजस्थान का चरी नृत्य किस समाज की महिलाओं द्वारा किया जाता हैं
गुर्जर जाति की महिलाओं द्वारा
84 राजस्थान के किस जिले में “मरु महोत्सव” का आयोजन होता हैं जैसलमेर
85 “थार महोत्सव” उत्सव का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं बाड़मेर
86 “ऊंट समारोह” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं बीकानेर
87 राजस्थान में “तीजोत्सव” का आयोजन किस जिले में होता हैं जयपुर
88 “ब्रजमहोत्सव” का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता हैं भरतपुर
89 राजस्थान में कहा पर “शरद महोत्सव” मनाया जाता हैं माउण्ट आबू
90 राजस्थान के किस शहर में “हाथी समारोह” मनाया जाता हैं जयपुर
91 निम्न में से राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं कोटा
92 राजस्थान मे “मारवाड़ उत्सव” कहा पर मनाया जाता हैं जोधपुर
93 निम्न में से कौनसे उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं कजली तीजोत्सव
94 “हाड़ौती बोली” राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती टोक
95 राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं पाना
96 मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं सांझी
97 कौनसा उत्सव चांद दिखाई देने पर मनाया जाता हैं उपरोक्त सभी
98 कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर राजस्थान मे कहा पर हैं मेड़ता ( नागौर )
99 राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं चैत्र कृष्ण 8
100 श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं अजमेर
101 राजस्थान मे नवविवाहिताओं और बालिकाओं के द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार कौन-सा हैं तीज
102 बौद्ध क्या मनाते हैं बुद्ध निर्वाण दिवस
103 राजस्थान के किस जिले में दिलवाड़ा मन्दिर हैं सिरोही में
104 राजस्थान का दिलवाड़ा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल हैं जैनियों का
105 कुलदेवी बाणमाता की आराधना राजस्थान मे कहा पर होती हैं मेवाड़ में
106 ओसियां ( जोधपुर ) में अवशेष किस के पाये गये
100 के ऊपर जैन ब्राह्मण मन्दिर के
107 एकलिंग मन्दिर कैलाशपुरी में है, यह राजस्थान के किस जिले में स्थित उदयपुर में
108 प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता हैं डूंगरपुर
109 धर्म का सर्वमान्य अर्थ हैं
जो धारण किया जाये
110 राजस्थान में धार्मिकता की प्रवृत्ति अपेक्षाकृत अधिक रही हैं , इसका कारण हैं
राज्य की संस्कृति में ही धर्म का पुट होना
111 राजस्थान में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे अधिक संख्या में हैं हिन्दू धर्म
112 हिन्दू धर्म के बाद किस धर्म के लोगों की संख्या अधिक हैं मुसलमान
113 निम्न में से फारसी लोग किसके उपासक हैं सूर्य के
114 पारसियों का धार्मिक ग्रन्थ कौन-सा हैं जेंद अवेस्तां
115 किस धर्म का प्रचार-प्रसार राजस्थान में प्राचीन काल में अधिक हुआ वैदिक धर्म का
116 कौन-सा धर्म “सनातन धर्म” हैं हिन्दू धर्म
117 निम्न में से राजस्थान में शियाओं का पवित्र स्थल हैं तारागढ़
118 राजस्थान मे किस स्थान पर बौद्ध चेत्यालयों के अवशेष मिलते हैं बैराठ ( जयपुर )
119 राजस्थान के रामानुजाचार्य किस धर्म के अनुयायी थे वैष्णव धर्म के
120 इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रन्थ कौन-सा हैं कुरान
121 निम्न में से किसको “भागवत मत” कहते हैं वैष्णव मत को
122 निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ सिक्ख धर्म का हैं गुरु ग्रन्थ साहिब
123 राजस्थान के किस जिले में ईसाई धर्मावलम्बियों की संख्या सबसे अधिक हैं अजमेर में
124 फारसी धर्म के लोग निम्न में से किस देवता की पूजा करते हैं सूर्य तथा अग्नि
125 राजस्थान के किन जिलों में बौद्ध अनुयाईयों का संकेन्द्रण अधिक हैं अजमेर – जयपुर
126 निम्न में से राजस्थान मे किस जिले में दरगाह शरीफ हैं अजमेर में
127 राजस्थान मे ढाई दिन का झोंपड़ा कहा पर हैं अजमेर
128 कृष्ण के बाल रूप की सेवा किस सम्प्रदाय के लोग करते हैं वैष्णव धर्म के
129 इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे मुहम्मद साहब
130 बौद्ध धर्म का प्रवर्तक किसको माना जाता हैं महात्मा बुद्ध को
131 मर्यादा पुरुषोत्तम राम को किसका अवतार माना जाता हैं विष्णु का
132 पुराणों की संख्या कितनी हैं 18
133 निम्न में से राजस्थान का कौनसा राजघराना शैव मत को मानने वाला था मेवाड़ (उदयपुर )
134 निम्न में से कौन मेवाड़ राजकुल के आराध्य देव माने जाते हैं एकलिंगेश्वर
135 राजस्थान में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता हैं घोसुन्डी लेख
136 राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल हैं नाथद्वारा
137 राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित हैं रामानुज सम्प्रदाय
138 राजस्थान मे संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था तपस्या
139 वह कौनसे लोक देवता है , जिनकी आराधना इसलिए की जाती हैं क्योंकि उन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु जीवन की आहूति दी तेजाजी
140 जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते हैं स्वांगिया देवी
141 राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाते हैं विश्नोई
142 राजस्थान मे दादु मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते थे गुरु द्वारा मार्गदर्शन
143 राजस्थान मे मुण्डीयार की ख्याति में किसका वर्णन हैं
मारवाड़ के राठौड़ शासकों का
144 निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं जाम्भोजी
145 जोधपुर( राजस्थान ) राजपरिवार की कुलदेवी हैं
Ans. नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी )
146 राजस्थान मे तेरहपंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे भीकमजी ओसवाल
147 दादू्पंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं नरायना
148 राजस्थान के “अग्नि नृत्य” का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से हैं
जसनाथी सम्प्रदाय से
149 संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की हैं विश्नोई
150 राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के अनुयायी कितने नियमों का पालन करते हैं 36
151 आर्य समाज की स्थापना किसने की थी
स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
152 आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी सन 1875 में
153 “वेदो की ओर लौटो” यह नारा किसका हैं दयानन्द का
154 “सत्य सब विद्याओ का मूल हैं” यह कथन किसका हैं आर्य समाज का
155 जयपुर में कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी थी शीला देवी
156 बुद्ध की जन्म स्थली कहां पर हैं लुम्बिनी
157 “टेराकोटा ऑफ राजस्थान” के लेखक कौन हैं डॉ. प्रमोद कुमार
158 निम्न में से राजस्थान का कौनसा राजघराना शैव मत को मानने वाला हैं मेवाड़
159 राजस्थान मे स्थित मेवाड़ राजकुल के आराध्य देव माने जाते हैं एकलिंगेश्वर
160 राजस्थान राज्य में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहा मिलता हैं घोसुन्डी लेख
161 राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थान कहा हैं नाथद्वारा
162 भीलवाड़ा जिले में राजस्थान के किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित हैं रामानुज सम्प्रदाय
163 राजस्थान के लोक संत पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन हैं तपस्या
164 राजस्थान के वह लोक देवता जिन्होंने गूजरों की गायों को मेवों से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहूती दी तेजाजी
165 जैसलमेर(राजस्थान) के राजा किस देवी को अपनी कुलदेवी के मानते हैं स्वांगिया माता
166 राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाये विश्नोई
167 दादू मोक्ष प्राप्ति के लिए आवश्यक समझते थे गुरु द्वारा मार्गदर्शन
168 राजस्थान मे मुण्डीयार की ख्याति का संबंध कहा से हैं
मारवाड़ के राठौड़ शासको का वर्णन हैं
169 राजस्थान मे विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे जाम्भोजी
170 जोधपुर(राजस्थान) राजपरिवार की कुलदेवी मानी जाती हैं
नागणेचीजी ( चामुण्डा देवी )
171 मेवात (अलवर ) की वह जाति जिले बलात् मुसलमान बना दिया गया , कहलाती हैं मेव
172 राजस्थान के लोक देवता “गोगाजी” का प्रतीक क्या हैं सर्प
173 राजस्थान मे तेरहपंथी सम्प्रादाय के संस्थापक कौन थे भीकमजी ओसवास
174 दादूपंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं नरायना
175 निम्न में से राजस्थान के किस सम्प्रदाय के लोगों का संबंध “अग्नि नृत्य” से हैं जसनाथी सम्प्रदाय
176 राजस्थान के पीपासर गांव का सम्बन्ध हैं संत जाम्भोजी से
177 संत जाम्भोजी ने राजस्थान मे किस सम्प्रदाय की स्थापना की थी विश्नोई
178 राजस्थान मे विश्नोई सम्प्रदाय के अनुयायियों को कितने नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं 29
179 आर्य समाज की स्थापना किसने की थी
स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
180 आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी सन 1875 में
181 “वेदो की ओर लौटो” का नारा किसने दिया था दयानन्द ने
182 “सत्य सब विद्याओं का मूल हैं” किस समाज के द्वारा कहा गया हैं आर्य समाज ने
183 जयपुर के कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी हैं शीला देवी
184 बुद्ध की जन्म स्थली कहा पर हैं लुम्बिनी
185 जैन धर्म की वह शाखा जिसके साधु वस्त्र नही पहनते है, बल्की नंगे रहते हैं दिगम्बर
186 निम्न में कौन जैन धर्म के प्रमुख आचार्य माने जाते हैं पार्श्वनाथ व महावीर
187 परमहंस मण्डली का संबंध राजस्थान मे किससे हैं
जसनाथी सम्प्रदाय से
188 सिक्ख धर्म के सर्वाधिक अनुयायी राजस्थान मे किन जिलों में पाये जाते हैं
गंगानगर व हनुमानगढ़
189 राजस्थान मे सिक्ख धर्म के अन्तिम गुरु थे गुरु गोविन्द सिंह
190 राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक श्री जसनाथ जी का जन्म स्थान हैं
कतरिया ( बीकानेर )
191 राजस्थान मे रामस्नेही किसके उपासक हैं
निर्गुण निराकार ब्रह्म के
192 राजस्थान के लोक संत जाम्भोजी का जन्म कहां हुआ था पीपासर ( नागौर )
193 दादू दयाल के दो विख्यात शिष्य जिन्होंने राजस्थान मे प्रसिद्धि प्राप्त की सुन्दर जी, रज्जबजी
194 राजस्थान मे किस त्यौहार पर खेजड़ी की पूजा की जाती हैं दशहरा पर
195 “परम हंसी मण्डली” राजस्थान मे किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित हैं जसनाथी सम्प्रदाय
196 राजस्थान मे दादू पंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कैन माने जाते हैं दादू दयाल
197 राजस्थान मे दादूजी का स्मारक कहां पर बना हुआ हैं नरायना (जयपुर )
198 राजस्थान मे बल्लभ सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे बल्लभाचार्य
199 जसनाथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी किस राजस्थान मे स्थान पर हैं बीकानेर
200 राजस्थान मे रामानुज सम्प्रदाय के संस्थापक थे जसनाथ जी
201 राजस्थान मे निम्बार्क सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे रामानुजाचार्य
202 कबीर पंथी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे कबीर जी
203 राजस्थान मे दासी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन हैं मीरा बाई
204 शैव सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी राजस्थान मे कहा पर हैं उदयपुर
205 राजस्थान मे गौडीय सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे गौरांग महाप्रभु
206 निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं
किशनगढ़ (अजमेर )
207 नाथ सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं जोधपुर
208 किस सम्प्रदाय की “नागा” और “निहंग” नामक दो शाखाएं राजस्थान में मिलती हैं दादूपंथी
209 वैष्णव सम्प्रदाय की दो मुख्य गद्दियां राजस्थान में कहा पर हैं नाथद्वारा , कोटा
210 रामानुजाचार्य किसके अनुयायी थे वैष्णव धर्म के
211 एक राठौड़ सरदार ने राजस्थान में सर्वप्रथम ऊंट का प्रयोग किया और गौ – रक्षा भी की ,वह कौन था पाबूजी
212 राजस्थान मे किस स्थान पर दादूदयाल जी का स्मारक बना हुआ हैं नरायना (जयपुर )
213 राजस्थान में संत धन्नाजी ने धार्मिक आन्दोलन में बड़ा योगदान किया | वे किसके शिष्य थे रामानन्दी के
214 निम्न में से राजस्थान के विश्नोई सम्प्रदाय का धर्म ग्रन्थ कौनसा हैं जम्बसागर
215 राजस्थान मे लालनाथ जी सम्बन्धित थे जसनाथ सम्प्रदाय से
216 राजस्थान मे विश्नोई पंथ का प्रवर्तन करने वाले जाम्भोजी किसके अवतार माने जाते हैं विष्णु के
217 राजस्थान मे विश्नोई पंथ की मान्यता हैं उपरोक्त सभी
218 राजस्थान के संत जाम्भोजी किसके शिष्य थे गुरु गोरखनाथ के
219 राजस्थान मे संत जाम्भोजी ने जिन 29नियमों का प्रवर्तन किया उन्हें मानने वालों को कहा गया .विश्नोई
220 राजस्थान में “रामद्वारा” सम्बन्धित हैं
रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रार्थना स्थल से
221 राजस्थान में कौनसा सम्प्रदाय हैं, जिसमें राम की भक्ति व पूजा कृष्णा की भांति उन्हें रसिक नामक मानते हुए की जाती हैं रामानुज सम्प्रदाय
222 राजस्थान मे गोरन्ग प्रभु के अनुयायी अधिकतर किस जिले में हैं जयपुर में
223 राजस्थान में चैतन्य महाप्रभु का सम्बन्ध हैं गौडीय सम्प्रदाय से
224 राजस्थान में लालदासी सम्प्रदाय के मानने वाले अधिकतर लोग सामान्यतः किन जिलों में हैं अलवर-भरतपुर
225 राजस्थान में शैव सम्प्रदाय की गद्दी कहा पर स्थित हैं उदयपुर में
226 राजस्थान में शैव मत का संस्थापक किसे माना जाता हैं लकुलीश को
227 राजस्थान में शैवमत से सम्बन्धित राजपरिवार था उदयपुर
228 राजस्थान में वल्लभ सम्प्रदाय की पांचवी एवं सातवीं पीठ (गोकुल जी , चन्द्रमा जी) कहा पर हैं कामां (भरतपुर )
229 राजस्थान में रामानन्द के शिष्य थे उपरोक्त सभी
230 राजस्थान में संत धन्ना क़ा जन्म कहा हुआ था धुवन गांव (टोंक )
231 राजस्थान में ईश्वर की कृपा प्राप्त करने के लिए वल्लभ सम्प्रदाय के लोग प्रयुक्त करते हैं पुष्टि शब्द
232 राजस्थान में “अघौरी” के सम्बन्ध में सत्य हैं
श्मशान में रहने वाले लोग
233 राजस्थान में “अलख पचीसी” तथा “परमार्थ विचार” जैसे ग्रंथों के लेखक कौनसे संन्त हैं चतुर सिंह जी
234 राजस्थान में लालदासी सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे संत लालदासी जी
235 राजस्थान में “आईपंथ” के प्रवर्तक हैं जीजा देवी
236 राजस्थान में संत लालदास जी मेव जिन्होंने लालदासी सम्प्रदाय चलाया , कहां पैदा हुए थे धोली धूप (अलवर)
237 राजस्थान में दाऊद बोहरा मुसलमानों का प्रमुख धार्मिक स्थान पीर फखरुद्दीन की दरगाह हैं गलियाकोट में
238 राजस्थान में दरिया पंथ का धार्मिक स्थान हैं रैड (टोंक) में
239 राजस्थान में परनामी सम्प्रदाय किसके द्वारा चलाया गया था
महामति प्राणनाथ द्वारा
Facebook Comments
Team Rapid

Share
Published by
Team Rapid

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

3 weeks ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

3 weeks ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

4 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

1 month ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

1 month ago