newsmeto
Ayushman Bharat Yojna: भारत में आयुष्मान भवः कहकर आशीर्वाद देने की परंपरा है, आयुष्मान भवः का अर्थ है खूब फलो-फूलो, उन्नति करो और सुखी रहो और आयुष्मान भारत योजना इसी नाम को सार्थक कर रही है। आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोग खासतौर से बीपीएल धारकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इस योजना के दायरे में आने वाले हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है जिससे बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज आज गरीब लोग करा सकते हैं। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ किया था। और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि यानि 25 सितंबर 2018 से इस योजना को पूरे देश में लागू किया जा चुका है।
इस योजना के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर कर रही है। जिसमें हर परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवरेज माध्यमिक और तृतीयक स्तर के अस्पताल में देखभाल के लिये दिया जाता है। इस योजना से सरकारी व कुछ निजी अस्पताल भी जुड़े हैं जिनमें इस योजना से जुड़े लोग इलाज करा सकते हैं। इसके अंदर 15,400 अस्पताल को भी जोड़ा गया है, जिनमें से 50 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं। साल 2008 में यूपीए सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को भी आयुष्मान भारत योजना में मिला दिया गया है। लेकिन मोदी सरकार की इस योजना में महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को खास तरजीह दी गई है। लेकिन किसी भी उम्र के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा इस योजना के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में प्रदान की जाने वाली कुछ सेवाओं को भी कवर किया गया है। जैसे, गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य, जीर्ण संक्रामक रोग, गैर संक्रामक रोग, मानसिक बीमारी का प्रबंधन, दांतों की देखभाल, बुजुर्गों के लिए आपातकालीन चिकित्सा।
जब से आयुष्मान भारत योजना लागू हुई उसके 200 दिनों के भीतर ही इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई थी। और लगभग 3.07 करोड़ लाभार्थियों को योजना के तहत ई-कार्ड जारी किए गए हैं।
आयुष्मान भारत योजना पात्रता (ग्रामीण इलाकों में)
आयुष्मान भारत योजना पात्रता (शहरी इलाकों में)
कैसे मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ
अगर आप इस योजना के दायरे में आते हैं तो अस्पताल में एडमिट होने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा। इसके साथ ही अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में ही कवर होता है। आयुष्मान भारत योजना के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर होते हैं। जो भी अस्पताल इस योजना के पैनल में शामिल होगा उस अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र नियुक्त किया जाता है। जो मरीजों की मदद करता है और उसे इस योजना के तहत सुविधाएं दिलवाता है।
इसके साथ ही इन अस्पतालों में एक हेल्प डेस्क भी होता है जो दस्तावेजों को चेक करने, स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन करने में मदद करता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं है आप पात्रता शर्तों को पूरा करने पर सीधे इलाज करा सकते हैं।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…