Coronavirus Update: कोरोना वायरस दिन ब दिन विकराल रुप लेता हुआ नजर आ रहा है। जी हां, कोरोना वायरस के आकड़े अपने आप में ही डरावने हैं। भारत की बात की जाए, तो पिछले तीन दिनों में करीब 10 हजार मामले सामने आ चुके हैं। जी हां, भारत में कोरोना वायरस 50 हजार के आकड़े को पार कर चुका है, जो बेहद डरावना और चिंताजनक है। तो चलिए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?
देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मार्च आखिरी से ही लॉकडाउन घोषित है, लेकिन आकड़े कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस केस की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लगातार कोरोना वायरस को लेकर अपडेट दी जा रही है। इसी कड़ी में 7 मई को सुबह 8 बजे तक के आकड़े सामने आ चुके हैं, जो बेहद डरावने हैं –
याद दिला दें कि देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि अकेले मुंबई में ही केस की संख्या 10 हजार से अधिक है। ऐसे में मुंबई कोरोना जोन बन चुका है और वहां दिन ब दिन स्थिति खराब होती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़े:
कोरोना वायरस के आकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन दिनों में भारत में करीब 10 हजार मामले सामने आए, जो बेहद चिंताजनक है-
कुल मिलाकर, आकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में सरकार की तरफ से लगातार नई नई गाइडलाइंस भी बनाई जा रही हैं, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे चरण को 17 मई तक रखने का फैसला किया गया है। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी। हालांकि, इस चरण में काफी छूट दी गई है, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यदि कोरोना की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही, तो ये छूट वापस ली जा सकती है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…