भारत की कैपिटल सिटी दिल्ली में ओवरस्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरों के भीतर एक लाख से अधिक ऐसे वाहनो की फोटो रिकॉर्ड किया गया है जिनकी स्पीड तय रफ्तार से कही ज़्यादा थी। इस वजह से इन गाड़ियों को चालान भी जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्ष में ज़्यादा गति से वाहन चलाने के लिए एक लाख 17 हज़ार के करीब चालान काटना पड़ा है। भारत में बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट को कम करने के लिए सभी प्रकार के उपाय अपनाए जा रहे है। इसलिए ट्रैफिक रूल्स को समझाने के लिए कई अभियान भी चलाए जाते है। किंतु इसके बाद भी ट्रैफिक रूल्स को ना मानने वालों की संख्या में कुछ खास कमी नजर नही आ रही है।
गौर करने वाली बात ये है कि पूरे भारत में दिल्ली के ही ट्रैफिक रूल्स सबसे ज़्यादा सख्त होते है। नेशनल कैपिटल में पुलिस, रूल्स ब्रेक करने वालों को बिल्कुल चालान बनाए बिना नहीं छोड़ती। कई लोग रेड लाइट को इस वजह से इग्नोर कर देते है कि कोई नहीं देख रहा। ऐसे लोगों को जानना चाहिए कि भले ही उनको कोई पुलिस वाला नहीं देख रहा हो लेकिन सभी स्थानों पर उनकी ये गतिविधी कैमरे में कैद ज़रूर हो रही है। आप कैमरे की नज़रों से खुद को नहीं बचा सकते। यदि आप कोई भी ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए कैद हो जाते है तो आपका चालान कट सकता है। डिजिटल इंडिया के मुहिम के तहत अब इलेक्ट्रॉनिक चालान की भी शुरुआत हो चुकी है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…