First Emergency Covid Relief Supplies From US Arrive: कोरोना संकट के इस दौर में दुनिया के कई देशों की ओर से भारत को मदद की पेशकश की गई है। अमेरिका से भी भारत ने मदद मांगी थी और अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए जो पहला विमान लगभग 10 लाख कोरोना टेस्ट किट, 400 अक्सीजन सिलेंडर्स एवं अन्य उपकरणों के साथ भारत भेजा था, वह आखिरकार भारत की जमीन पर उतर चुका है।
इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास की तरफ से एक ट्वीट करके दी गई है, जिसमें अमेरिका और भारत की दोस्ती को 70 साल पुराना बताया गया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि इस दौरान अमेरिका ने हमेशा ही भारत का साथ दिया है। इस संकट की घड़ी में भी अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। ट्वीट में विमान के भारत पहुंचने की बात लिखी गई है। इसके अलावा #USIndiaDosti का भी प्रयोग किया गया है।
यह भी पढ़े
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से कोरोना की दूसरी लहर के बीच मदद को लेकर बात की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि शुरुआती दिनों में भारत ने अमेरिका की काफी मदद की थी। ऐसे में अब जब भारत को जरूरत है, तो हम उसके साथ खड़े हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस भारत को आने वाले दिनों में 100 मिलियन डॉलर की सप्लाई करने की भी बात कह चुके हैं।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…