First Emergency Covid Relief Supplies From US Arrive: कोरोना संकट के इस दौर में दुनिया के कई देशों की ओर से भारत को मदद की पेशकश की गई है। अमेरिका से भी भारत ने मदद मांगी थी और अमेरिका ने भारत का साथ देते हुए जो पहला विमान लगभग 10 लाख कोरोना टेस्ट किट, 400 अक्सीजन सिलेंडर्स एवं अन्य उपकरणों के साथ भारत भेजा था, वह आखिरकार भारत की जमीन पर उतर चुका है।
इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास की तरफ से एक ट्वीट करके दी गई है, जिसमें अमेरिका और भारत की दोस्ती को 70 साल पुराना बताया गया है। इसमें यह भी लिखा गया है कि इस दौरान अमेरिका ने हमेशा ही भारत का साथ दिया है। इस संकट की घड़ी में भी अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। ट्वीट में विमान के भारत पहुंचने की बात लिखी गई है। इसके अलावा #USIndiaDosti का भी प्रयोग किया गया है।
यह भी पढ़े
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से कोरोना की दूसरी लहर के बीच मदद को लेकर बात की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने यह लिखा था कि शुरुआती दिनों में भारत ने अमेरिका की काफी मदद की थी। ऐसे में अब जब भारत को जरूरत है, तो हम उसके साथ खड़े हैं। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस भारत को आने वाले दिनों में 100 मिलियन डॉलर की सप्लाई करने की भी बात कह चुके हैं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…