Jat Education Society Election Hisar: जाट एजुकेशन सोसायटी चुनाव के लिए पूर्व मंत्री कंवल सिंह के निर्देशन में पंचायती उम्मीदवार पैनल में, सुखबीर गोयत प्रधान व राजबीर सिंह बूरा उप प्रधान के पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। प्रधान पद के उम्मीदवार सुखबीर गोयत प्रसिद्ध सरकारी वकील रह चुके हैं तथा सेवानिवृत्ति के बाद से समाज के कल्याण व उत्थान से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। पंचायती उम्मीदवार के तौर पर समाज ने जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरने का दृढ़संकल्प लिए सुखबीर गोयत ने जाट एजुकेशन सोसाइटी में फैले हुए भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाया है। उनके अनुसार किसी भी समाज के उत्थान व प्रगतिशील होने में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है तथा उनका पैनल चयनित होने के बाद जाट संस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त करके चौधरी छोटू राम के सिध्दांतो पर सुचारू रूप से चलाते हुए समाज के प्रति अपनी सभी ज़िम्मेदारियों का निर्वाह निष्ठा, लगन तथा सम्पूर्ण पारदर्शिता से करेगा। वहीं पंचायती पैनल में उपप्रधान पद के लिए राजबीर सिंह बूरा, महासचिव पद के लिए सुखबीर सिंह सिवाच तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश ढाँडा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। ये सभी अपने अपने कार्यक्षेत्र में गणमान्य व्यक्ति हैं तथा समाजसेवी के रूप में प्रसिद्ध हैं।
यह भी पढ़ें
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…