Coronavirus India Updates: कोरोनावायरस ((Coronavirus) पूरे विश्व में बच्चे से लेकर बूढ़े को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं दिल्ली में भी लगातार मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दिल्ली की जामा मस्जिद इलाके में 11 लोगों को कोरोनावायरस पाया गया है। यह एक ही परिवार के सदस्य हैं। गौरतलब है कि परिवार का एक सदस्य विदेश से लौटा था। जिसके बाद पूरे परिवार के टेस्ट होने के बाद पाया गया कि 18 में से 11 लोग कोरोना पोसिटिव है।
यह गली चूड़ी वालान की घटना है। जहां तीन भाइयों की ज्वाइंट फैमिली रहती है। इस फैमिली में कुल 18 सदस्य हैं। बताया जा रहा है जो विदेश से लौटा था वह कोरोना पॉजिटिव था। जिसे मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में परिवार वालों ने प्राइवेट लैब में जब अपना टेस्ट करवाया। तो पाया कि 18 में से 11 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।
कोरोना संक्रमण बड़ों के साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। जिनमें एक 12 साल का बच्चा और डेढ़ महीने का बच्चा शामिल है 11 सदस्यों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सदस्यों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि जब परिवार के सदस्यों को खुद महसूस हुआ कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। तब वह खुद ही अस्पताल में भर्ती होने के लिए चले गए।
परिवार का कहना है कि, जब इस घटना की सूचना एसएचओ को दी गई, तब उन्होंने इस पर परिवार की मदद नहीं की। सीएमओ ने कहा कि 3 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। और बाकी सदस्यों को भी जल्द ही दूसरे अस्पतालों में भेजा जाएगा। अभी के लिए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। मम्मी की जिम्मेदारी डीएसओ को दी गई है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…