Image Source - Twitter
PM Modi Speech In Rajya Sabha: कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में अपने संबोधन में न केवल विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, बल्कि उन्होंने किसानों से एक विशेष अपील करते हुए यह भी कह दिया कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्पष्ट कहा कि लाल बहादुर शास्त्री को भी कृषि सुधारों के वक्त इसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उस वक्त तो कांग्रेस को लेफ्ट वालों ने अमेरिका का एजेंट तक बता दिया था, जबकि आज ये लोग मुझे ही गाली दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून कोई भी रहे, कुछ समय के बाद उनमें सुधार करना ही पड़ता है।
आंदोलनकारियों से आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मेरे खाते में गालियों को जाने दो, लेकिन सुधार चलने दो। आंदोलन में बैठे बुजुर्गों को अपने घर जाना चाहिए। चर्चा आगे चलती रहेगी।
पीएम मोदी ने किसानों के साथ लगातार बातचीत करने की भी बात कही और किसानों को यह भरोसा भी दिलाया कि MSP था, है और रहेगा। साथ ही उन्होंने मंडियों को मजबूत किए जाने और जो 80 करोड़ लोगों को सस्ता राशन दिया जा रहा है, उसे जारी रखने की भी बात कही।
प्रधानमंत्री ने शरद पवार सहित कई कांग्रेसी नेताओं के भी कृषि सुधारों के हक में पहले बात करने का उल्लेख अपने भाषण में किया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बड़े मार्केट को लाने में मौजूद अड़चनों को दूर करने और किसान को उपज बेचने की आजादी दिए जाने वाले बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने जो कहा उसे मोदी कर रहे हैं। इस पर आपको गर्व होना चाहिए।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी के संबोधन के बाद एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि किसानों और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध अब सुलझने की ओर अग्रसर होगा।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…