PM Modi: 24 अपैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों के संरपचों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के कारण आज हमारे सामने बहुत सारी परेशानियां हैं, लेकिन इससे हमें सबक लेना होगा।
पीएम ने बैठक के दौरान सरपंचों से कहा कि ये बिल्कुल सही बात है कि हमारे सामने रूकावटें आई हैं और तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमें संकल्प का सामर्थ्य दिखाना होगा, साथ ही नई उर्जा के साथ बढ़ना पड़ेगा।
ई-ग्राम स्वराज से देश के सभी पंचायतों का तकनीकीकरण होगा। पीएम ने कहा कि इस कदम से ग्राम पंचायतों से संपर्क आसान होगा और रिकॉर्ड आसानी से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी गांवों के इंफ्रास्टक्चर को ठीक करने के उद्देश्य से सरकार ने दो अति महत्वपूर्ण परियोजानएं चालू किए हैं, जिसमें से पहला है- ई-ग्राम स्वराज। और दूसरे परियोजना से सभी ग्रामवासियों के स्वामित्व योजना की शुरूआत की जाएगी।
सरपंचों से बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने हम सभी देशवासियों को आत्मनिर्भर रहने का जरूरी पाठ पढ़ाया है और इस महामारी ने हमें बता दिया कि अन्य देशों पर निर्भर न होकर स्वयं की तैयारियों पर ज्यादा ध्यान दें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव मजबूत होगा तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार गांवों को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है और इसी का परिणाम है कि आज देश भर के सवा लाख से अधिक गांवों को ब्रॉडबैंड मिल चुका है। साथ ही गांवों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा भी मिली है। आज लगभग हर गांव तकनीक सक्षम होते जा रहे हैं, गांवों में सस्ते मोबाइल पहुंचने से ये काम और आसान हुआ है।
पीएम ने सरपंचों के माध्यम से सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘एक दूसरे से दो गज दूरी’ का पाठ आपने पूरी दुनिया को बहुत ही आसान भाषा में पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि, ये मेरे ग्रामवासियों का ही प्रयास है, इसलिए आज पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि किस तरह से भारत के लोगों ने कोरोना को परास्त किया।
कोरोना वैश्विक महामारी के संकट ने हम सभी को हमारे गांवों में रहने वाले सभी लोगों ने अपने संस्कारों और परंपराओं का दिखाया। पीएम ने कहा, आज इस वैश्विक संकट के बीच गांवों से जो खबरें आ रही हैं, वो सभी के लिए प्रेरणा के समान हैं।
यह भी पढ़े: PM Modi ने मंत्रियों को दी बड़ी नसीहत, सोमवार को हो सकता है बड़ा फैसला
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…