Yamuna River Near Kalindi Kunj Amid Toxic Foam: सोमवार से पावन छठ के महापर्व की शुरुआत हो गयी है। भारत में इस पर्व की काफी मान्यता है, दीपावली के 6 दिन बाद कार्तिक मास के छठी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। 4 दिनों तक आयोजित होने वाले इस पर्व में पहले दिन नहाए-खाए की परंपरा है। पूरे देश में छठ पूजा का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन राजधानी दिल्ली से कुछ चौकाने वाली तस्वीरें सामने आयीं हैं ।
न्यूज़ एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें श्रद्धालु यमुना नदी के झाग वाले गंदे पानी में स्नान करते हुए दिखाई दे रहें हैं। हालाँकि कोरोना महामारी के चलते दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है।
न्यूज़ एजेंसी के द्वारा साझा किये गए वीडियो के अनुसार कालिंदी पुंज इलाके में यमुना नदी में जहरीली झाग तैर रही है, जिसमें श्रद्धालु स्नान करते हुए दिखाई दे रहें हैं।
दिवाली बाद हुई आतिशबाजी के कारण और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इसी कारण यमुना नदी में अमोनिया का लेवल बढ़ गया है, जिसके वजह से नदी में झाग जमने लगा है। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो गयी है ।
तस्वीरों पर राजनीति
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, इनके साथ-साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी अरविन्द केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा- इसलिए यमुना किनारे छठ पूजा की रोक लगाई गई थी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…