लाइफस्टाइल

इन 7 ब्रांडेड हैंडबैग्स से दें अपने सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश लुक

Branded Handbags to Match Your Outfit: स्टाइलिश दिखने की चाहत भला किसकी नहीं होती है। आप भी जब बाहर निकलती हैं तो आपकी भी यही ख्वाहिश रहती होगी कि आपका स्टाइल ऐसा हो कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं। फिर भी कई बार स्टाइलिश लुक पाने को लेकर आप खुद को परेशानी में पाती हैं। आपको लगता है कि आखिर स्टाइलिश लुक किस तरीके से अपनाया जाए। दरअसल, यदि आपके पास अपने आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए बिल्कुल सही एक्सेसरीज मौजूद हैं तो स्टाइलिश लुक को लेकर आपको कभी भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन्हीं एक्सेसरीज में हैंडबैग्स भी एक महत्वपूर्ण एक्सेसरीज है जो कि आपके लुक को हमेशा स्टाइलिश बना देती है। यहां हम आपको 7 ट्रेंडी हैंड पिक हैंडबैग्स के बारे में बता रहे हैं जो कि वाकई आपके फैशन में चार चांद लगा देंगे।

1. हाइडसाइन मेहरून शोल्डर बैग (Hidesign Handbags)

Hide Sign USA

चिक लैदर बैग यदि आप अपने लिए ढूंढ़ रही हैं तो आपको हाइडसाइन के इस बैग का चुनाव करना चाहिए। आगे और पीछे इस बैग की ओर बहुत ही खूबसूरत क्लासिक डिजाइन्स बनाये गए हैं। ये किसी को भी बहुत पसंद आ जाएंगे। साथ ही इस बैग में आपको दो कंपार्टमेंट के साथ दो पॉकेट भी मिल जाएंगे।

2. सत्य पॉल ब्राउन शोल्डर बैग (Satya Paul Handbag)

Satya Paul

यदि आपका आउटफिट एकदम सिंपल है और आप चाह रही हैं कि इसे स्टाइलिश बना दिया जाए तो आपको सत्य पॉल के इसी शोल्डर बैग की जरूरत पड़ेगी। इस पर फ्लोरल पैच बड़े ही खूबसूरत तरीके से बनाए गए हैं। इसे देखने के साथ ही एकदम रिफ्रेशिंग लुक मिलता है। यदि अपने साथ आप इस हैंडबैग को कैरी करती हैं तो आपके लुक को ये स्टाइलिश बना देंगे।

3. कैपरीसी ग्रे सशेल (Caprese Handbags)

caprese

हैंडबैग आपका ऐसा होना चाहिए जो ना केवल आपके फॉर्मल लुक पर फिट हो जाए, बल्कि सेमी कैजुअल लुक के लिए भी वह एक पर्फेक्ट ऑप्शन साबित हो। ऐसे में कैपरीसी ग्रे सशेल का यह एक बैग आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। चाहे आप फॉर्मल पहनकर कहीं जा रही हों या फिर आपने कहीं जाने के लिए सेमी कैजुअल लुक अपनाया हो, इसे यदि आप साथ में कैरी करती हैं तो ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं।

4.लावी ओंब्री टोट बैग Lavie Watta Tote Bag

Lavie Watta

नियमित रूप से खुद को स्टाइलिश लुक प्रदान करने के लिए आप इस ग्रे और ब्लैक ओंब्री टोट बाग को इस्तेमाल में ला सकती हैं। दो कंपार्टमेंट के साथ 5 पॉकेट इसमें आपको मिलते हैं। बैग में अच्छी-खासी जगह भी है, जिसमें आप काफी कुछ साथ में लेकर आसानी से चल भी सकती हैं।

5.लीनो पेरो व्हाइट फ्लोरल टोट बैग Lino Perros tote Bag

Lino Perros

लीनो पेरो का यह हैंड बैग सफेद और पिंक कलर में है। ये दोनों ही कलर बैग को काफी खूबसूरत बना रहे हैं और इन्हें आप किसी भी कैजुअल ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसका प्रिंट बैग को फ्लोरल लुक देता है।

6. डायना कोर ब्राउन हैंड बैग (Diana Korr Handbag)

Diana Korr

अपने डेली लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो डायना कोर का यह पीस आपके काम आ सकता है। फॉर्मल आउटफिट के साथ भी आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

7. एक्सेसराजइ टैन हैंडबैग (Accessorize Handbags)

Accessorize

आपके कैजुअल लुक को एक्सेसराजइ का यह ट्रांसपेरेंट बैग भी एकदम स्टाइलिश बना देता है। खासकर फंकी आउटफिट्स के साथ ये बैग परफेक्ट जाएगा।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago