Hermoney
Branded Handbags to Match Your Outfit: स्टाइलिश दिखने की चाहत भला किसकी नहीं होती है। आप भी जब बाहर निकलती हैं तो आपकी भी यही ख्वाहिश रहती होगी कि आपका स्टाइल ऐसा हो कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएं। फिर भी कई बार स्टाइलिश लुक पाने को लेकर आप खुद को परेशानी में पाती हैं। आपको लगता है कि आखिर स्टाइलिश लुक किस तरीके से अपनाया जाए। दरअसल, यदि आपके पास अपने आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए बिल्कुल सही एक्सेसरीज मौजूद हैं तो स्टाइलिश लुक को लेकर आपको कभी भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन्हीं एक्सेसरीज में हैंडबैग्स भी एक महत्वपूर्ण एक्सेसरीज है जो कि आपके लुक को हमेशा स्टाइलिश बना देती है। यहां हम आपको 7 ट्रेंडी हैंड पिक हैंडबैग्स के बारे में बता रहे हैं जो कि वाकई आपके फैशन में चार चांद लगा देंगे।
चिक लैदर बैग यदि आप अपने लिए ढूंढ़ रही हैं तो आपको हाइडसाइन के इस बैग का चुनाव करना चाहिए। आगे और पीछे इस बैग की ओर बहुत ही खूबसूरत क्लासिक डिजाइन्स बनाये गए हैं। ये किसी को भी बहुत पसंद आ जाएंगे। साथ ही इस बैग में आपको दो कंपार्टमेंट के साथ दो पॉकेट भी मिल जाएंगे।
यदि आपका आउटफिट एकदम सिंपल है और आप चाह रही हैं कि इसे स्टाइलिश बना दिया जाए तो आपको सत्य पॉल के इसी शोल्डर बैग की जरूरत पड़ेगी। इस पर फ्लोरल पैच बड़े ही खूबसूरत तरीके से बनाए गए हैं। इसे देखने के साथ ही एकदम रिफ्रेशिंग लुक मिलता है। यदि अपने साथ आप इस हैंडबैग को कैरी करती हैं तो आपके लुक को ये स्टाइलिश बना देंगे।
हैंडबैग आपका ऐसा होना चाहिए जो ना केवल आपके फॉर्मल लुक पर फिट हो जाए, बल्कि सेमी कैजुअल लुक के लिए भी वह एक पर्फेक्ट ऑप्शन साबित हो। ऐसे में कैपरीसी ग्रे सशेल का यह एक बैग आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। चाहे आप फॉर्मल पहनकर कहीं जा रही हों या फिर आपने कहीं जाने के लिए सेमी कैजुअल लुक अपनाया हो, इसे यदि आप साथ में कैरी करती हैं तो ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं।
नियमित रूप से खुद को स्टाइलिश लुक प्रदान करने के लिए आप इस ग्रे और ब्लैक ओंब्री टोट बाग को इस्तेमाल में ला सकती हैं। दो कंपार्टमेंट के साथ 5 पॉकेट इसमें आपको मिलते हैं। बैग में अच्छी-खासी जगह भी है, जिसमें आप काफी कुछ साथ में लेकर आसानी से चल भी सकती हैं।
लीनो पेरो का यह हैंड बैग सफेद और पिंक कलर में है। ये दोनों ही कलर बैग को काफी खूबसूरत बना रहे हैं और इन्हें आप किसी भी कैजुअल ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसका प्रिंट बैग को फ्लोरल लुक देता है।
अपने डेली लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो डायना कोर का यह पीस आपके काम आ सकता है। फॉर्मल आउटफिट के साथ भी आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
आपके कैजुअल लुक को एक्सेसराजइ का यह ट्रांसपेरेंट बैग भी एकदम स्टाइलिश बना देता है। खासकर फंकी आउटफिट्स के साथ ये बैग परफेक्ट जाएगा।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…