Lockdown: देश की अर्थवयवस्था के साथ-साथ लोगों के लाइफस्टाइल मेें भी काफी कुछ बदलाव आया है। पूरे दिन घर पर रहने की वजह से लोगों को ज्यादा नींद भी आ रही है। वो कहते हैं न खाली दिमाग शैतान का घर, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि Lockdown में लोगों का खाली दिमाग एक्स का घर बनता जा रहा है। कहने का मतलब है कि खाली रहने की वजह से लोग ज्यादा नींद ले रहे हैं और उन्हें तरह-तरह के सपने आ रहे हैं और हैरानी की बात यह कि ज्यादातर लोगों को अपने एक्स के सपने आ रहे हैं।
जी हां एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी AGY47 की एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल की तुलना में लोगों ने ‘Why do I keep having weird dreams?’ सबसे ज्यादा सर्च किया है। पिछले साल की तुलना में लोगों द्वारा इस कीवर्ड को सर्च करने में 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी के साथ 190 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लोगों ने सबसे ज्यादा ‘Why do I keep having bad dreams?’ कीवर्ड भी सर्च किया है। इससे पता चलता है कि लॉकडाउन की तनहाई में लोग अपने एक्स की याद में डूबे हैं और उनके सपने देख रहे हैं।
यह भी पढ़े क्या है Lucid Dreaming …जानें, कैसे देख सकते हैं मनचाहे सपने
इस शोध के अनुससार, पिछले साल ‘Why am I dreaming about my ex?’ सर्च करने वाले लोगों के मुकाबले इस साल 2450% का इज़ाफा हुआ है। एक न्यूरो सक्सेस कोच और ट्रांसफॉर्मेटिक्स की संस्थापक मर्लिन डेवोनिश से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब इंसान अपने रिलेशनशिप में काफी दुखी और टूटा हुआ होता है तब उसे इस तरह के सपने आते हैं। क्योंकि वह खाली समय में अपने दुख और दुख देने वाले के बारे में ज्यादा गहराई से सोचता है, और यही वजह है कि उसे अपने एक्स के सपने आते हैं। डेवोनिश का कहना है कि इस तरह के सपने आना स्वाभाविक है।
साथ ही लोगों ने ‘What does it mean when you dream about falling?’ को भी सबसे ज्यादा सर्च किया है. इस सर्च के बारे में मर्लिन ने कहा कि ”ऐसे सपने तब आते हैं जब आपका किसी वस्तु पर नियंत्रण नहीं रहता”। वहीं 400 प्रतिशत सपने ऐसे भी आते हैं जिसमें लोगों ने अपने दांतों और बालों कोे गिरते हुए महसूस किया है। मर्लिन कहती हैं कि दांतों को गिरके देखने का सपना आपके साथ हुए किसी नुकसान को दर्शाता है और वहीं बालों का गिरना दर्शाता है कि आप अपनी पहचान खो रहे हैं और आप इससे काफी चिंतित हैं। खैर जो भी हो जब तक लॉकडाउन है आप अपने ला ला लैंड में मशरुफ रहिए।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…