फैशन

नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरबा करते समय पहने ये सुंदर आभूषण, देवी मां हो जाएंगी प्रसन्न

Garba Jewellery Set Designs In Hindi: नवरात्रि आते ही फैशनेबल परिधानों व आभूषणों के बाजार सजने लगते हैं। बड़े-बड़े गरबा मंडपों में व्यापक स्तर पर गरबों का आयोजन होता है। जिनमें गरबे की पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ पारंपरिक आभूषण भी पहने जाते हैं।

आभूषणों से सजी-धजी महिलाएँ पारंपरिक चणिया-चोली में गरबा रास करती हैं तो हर किसी की नजरें उन पर टिक जाती हैं। सचमुच पारंपरिक वस्त्रों और आभूषणों के बगैर डांडिया अधूरा सा लगता है।

चणियाचोली के साथ पहनने के लिए विशेष प्रकार के आभूषण फैशन के बाजार में आते हैं। कल तक पारंपरिक गुजराती आभूषण जिनमें चीड़ (मोती) व कौड़ियों का प्रयोग होता था केवल वही पहने जाते थे। लेकिन आजकल बाजार में ऑक्सीडाइज, सिल्वर-मेटल, गोल्ड मेटल ज्वेलरी का चलन है।

गरबा आभूषणों के प्रकार(Garba Jewellery Set)

Image Source: alltrends

गरबा ज्वेलरी में मुख्य रूप से गले का हार, टीका, कानों की बालियाँ, सीप के चूड़े, कमरबंद, कमर के झुमके व पाइजेब प्रमुख होते हैं, जो पारंपरिक चणिया-चोली के साथ पहने जाते हैं।

आभूषण

गले का हार चीड़ और कौड़ी का गरबा ज्वेलरी में विशेष रूप से प्रयोग होता है। रंग-बिरंगे बारिक-बारिक मोती व रंगीन ऊन को अलग-अलग प्रकार से गूथ-जोड़कर हार बनाया जाता है जो पूरे गले को कवर करता है। इस पारंपरिक हार की कीमत 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है।

Image Source: Prtika

पारंपरिक आभूषणों से कुछ हटकर पहनने वाले राजस्थानी ज्वेलरी पहन सकते हैं। जिसमें आपको सिल्वर पॉलिश के लंबे हार कान के झुमकों के साथ मिल सकते हैं और वो भी कम दाम में। इसकी कीमत 100 रुपए से 300 रुपए तक होती है। आजकल गिलेट धातु पर चाँदी की पॉलिश करके आकर्षक आभूषण बनाए जाते हैं। गले में पहनने के लिए आप चाहें तो पारंपरिक हसली (गले का फिट कड़ा) खरीद सकते हैं।

कमरबंद (Gujarati Jewellery for Garba)

Image Source: FashionTrends

यह कमर में पहना जाता है। यह भी दो तरह का होता है। एक वो जो पूरी कमर को कवर करता है और एक आधी कमर को। बाजार में आपको मोती, कौड़ी, सिल्वर-मेटल, ऑक्सीडाइज, गोल्ड-मेटल आदि के कमरबंद आसानी से मिल जाएँगे। जिनकी कीमत 25 रुपए से 700 रुपए तक होती है।

बाजूबंद

Image Source: Indian Mrat

बाजूबंद को बाजू में पहना जाता है। यह भी मोती, काँच, चीड़, लाख, सिल्वर व गोल्डन मेटल आदि अलग-अलग वैरायटियों में मिलता है। जिसकी कीमत 60 रुपए से 300 रुपए तक होती है। आप अपनी ड्रेस के रंग व वर्क से मिलता-जुलता बाजूबंद खरीद सकते हैं।

नवरात्रि के व्रत की कुछ फेमस डिशेज़ 

टिप्स :-

  • रंग-बिरंगी काचली-कुर्ती पर मल्टी कलर की ज्वेलरी ट्राय करें।
  • ड्रेस के वर्क से मेचिंग ज्वेलरी का चयन करें।
  • हमेशा एक सी ज्वेलरी ही पहनें। गोल्डन सिल्वर ज्वेलरी मिक्स करने से अच्छा लुक नहीं आता है।
  • पैरों में पायल पहनना न भूलें।
Facebook Comments
Admin

Share
Published by
Admin

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago