फैशन

कैसे बनाएँ प्लेन लाल चूड़ियों को एलिगेंट और स्टाइलिश, जानिए यहाँ

Plan Laal Chudi Ke Design: चूड़ियाँ महिलाओं के श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण भाग हैं, खासतौर पर सुहागन महिलाओं के लिए। कोई सुहागन महिला कितना भी साज-श्रृंगार कर ले, लेकिन चूड़ियों के बिना वह अधूरा सा लगता है। आजकल बाज़ार में भी एक से एक रंग-बिरंगी, सुंदर व स्टाइलिश चूड़ियाँ मिलती हैं, लेकिन लाल चूड़ियों की बात ही अलग होती है। लाल चूड़ियों को सुहाग की निशानी माना जाता है, फिर चाहे वे प्लेन हो या सितारे जड़ी और आजकल तो लाल चूड़ियों को तरह-तरह से स्टाइल व मिक्स एंड मैच करके पहनने का ट्रेंड चल रहा है।

यदि आपके पास भी लाल चूड़ियां हैं और आप उन्हें स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं, लेकिन यह समझ नहीं पा रही कि स्टाइल किया कैसे जाए, तो चिंता की कोई बात नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी लाल चूड़ियों को किन आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं और कैसे उन्हें मिक्स एंड मैच कर एथनिक के साथ ही स्टाइलिश और एलिगेंट लुक भी दे सकती हैं। 

किन आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं लाल चूड़ी?

Image Source: HerZindagi

अक्सर लोग ये सोचते हैं कि चूड़ियाँ केवल ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ ही अच्छी लगती हैं, लेकिन सच मानिए यह महज़ एक गलतफहमी है। क्योंकि लाल चूड़ियों को आप वेस्‍टर्न या इंडो-वेस्टर्न ड्रैस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप सिंपल लाल रंग की कांच की चूड़ियों(Plan Laal Chudi Ke Design) को किसी और रंग की चूड़ियों के साथ मैच कर एक ही हाथों में पहनें और दूसरे हाथ में चाहे तो कोई कंगन या घड़ी पहन सकती हैं।

वैसे तो लाल रंग सभी रंगो के साथ खिलता है, लेकिन ब्लैक, ब्लू और डार्क ग्रीन रंग के साथ यह बहुत निखर के आता है। तो आप लाल रंग की चूड़ियों को ब्लैक, ब्लू या गाढ़े हरे रंग की चूड़ियों के साथ मिलाकर पहन सकती हैं। इसके अलावा आप लाल चूड़ियों के साथ ब्रेसलेट भी ट्राई कर सकती हैं।

कैसे करें कलर मैचिंग?

यदि आप लाल चूड़ियों को क्‍लब करके एक ही हाथ में नहीं पहनना चाहती, तो आप उन्हें किसी और रंग व पैटर्न की चूड़ियों के साथ पेयर अप करके दोनों हाथों में पहन सकती हैं। इसके लिए सबसे बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन हरे रंग के साथ होगा। इस तरह की चूड़ियों को आप अपने ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं, जैसे डिज़ाइनर लहंगा, साड़ी या फिर सलवार सूट। यदि आप अपनी चूड़ियों को थोड़ा स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो इन्हें डिजाइनर और स्टोन वर्क वाली चूड़ियों के साथ पहनें। 

किस आउटफिट के साथ किस तरह की चूड़ी पहनें?

यदि आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ लाल चूड़ियां(Plan Laal Chudi Ke Design) पहनना चाहती हैं, तो आप इनके साथ हैवी स्टोन वर्क वाली, जरी वर्क वाली या फिर कुंदन वर्क वाली चूड़ी या कड़े पहनें। इसके अलावा लाख के कड़े या लटकन वाले कड़े भी आपकी लाल चूड़ियों को स्टाइलिश लुक देंगे। आप चाहें तो अपने कड़ों को आगे-पीछे की साइड, बीच में या आगे-पीछे और बीच में हर तरह से पहन सकती हैं।

Image Source: HerZindagi

कैसे करें पुरानी चूड़ियों को रीयूज 

शादीशुदा महिलाओं के पास अक्सर पुरानी चूड़ियों का ढ़ेर लगा होता, जिसके साथ क्या करना है, वे समझ नहीं पातीं। यदि आपके पास भी लाल रंग की पुरानी चूड़ियां हैं, जिन्हें आप रियूज़ करना चाहती हैं, तो इन्हें मेटल के चौड़े कड़ों के साथ मिला कर पहनें। इसके इतर आप इन पुरानी चूड़ियों पर रेशम का धागा लपेट कर और कुछ बीड्स लगा कर इन्हें नया भी बना सकती हैं।

आशा है आपको लाल चूड़ियों को स्टाइलिश अंदाज में पहनने के ये तरीके जरूर पसंद आएंगे। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।

Facebook Comments
Damini Singh

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago