Image Source: .dideo.ir
Saree Se Gown Design: किसी भी पारंपरिक त्योहार और शादी पार्टी में महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही होती है, महिलाएं अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन की साड़ियों का यूज एक बार करने के बाद दूसरी बार यूज करने से कतराती हैं, जिसकी वजह से उनकी साड़ियां पुरानी और आउट ऑफ़ फैशन हो जाती हैं, फिर वह साड़ियां या तो किसी कोने में पड़ी रह जाती हैं, या किसी को देनी पड़ जाती हैं। परंतु पुरानी साड़ियों का यूज करके आप बहुत कुछ बनवा सकते हैं फिर चाहे वह काफ्तान, कुर्ता शरारा स्कर्ट और भी बहुत कुछ बन सकता है। आज मैं इन साड़ियों का ट्रेंडी गाउन बनाने का कुछ टिप्स शेयर करूंगी जो आपको क्लासी और स्मार्ट लुक के साथ साथ आपकी साड़ियों का रीयूज करने में हेल्प करेगी
फ्लोई मैक्सी गाउन (Long Gown Made From Old Sarees) का यूज़ आप सिर्फ नाइट पार्टी में ही नहीं बल्कि बीच पर रिसोर्ट में या डे पार्टी में भी कर सकते हैं। फ्लोई गाउन के लिए आप जॉर्जेट शिफॉन या केप वाली साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। फ्लाई मैक्सी गाउन बनाने के लिए पहले आप धोती पैंट पहने और साड़ी के कोनों से बाजू बना ले फिर इन बाजू को क्रॉस करके शोल्डर पर सेफ्टी पिन से टक करें, बचे हुए साड़ी से प्लीट्स बनाकर उसे पीछे से टक करें, अब आगे वाले लटक रहे पल्लू को पिन की हेल्प से टक करके एक सिलाई करें, और बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडी बड़े बकल वाले बेल्ट के साथ अपने लुक को स्टाइलिश दे सकते है
आपके वार्डरोब में सिल्क साड़ी (Saree Se Gown Design) बहुत होगी इनका इस्तेमाल हम लॉन्ग गाउन ड्रेस में कर सकते हैं, पफ स्लीव्स जो कि बहुत ही ट्रेंडी लुक देते हैं उसको स्टिच करवा कर और साड़ी का बॉर्डर नीचे साइड से जोड़कर आप उसे क्लासी लुक दे सकते हैं। ट्रेडिशनल गाउन के लिए ओल्ड रस्ट साड़ियों का चुनाव करें। इसे आप किसी भी पार्टी के लिए चुन सकते हैं फिर चाहे वह ट्रेडिशनल पार्टी हो या इंगेजमेंट पार्टी , यह गाउन आपको बेहतरीन लुक देगा
सिंगल डार्क रंग की साड़ियों से बना गाउन भी बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं, अगर आप फुल स्लीव या कट स्लिप पसंद करते हैं तो आप स्ट्रक्चर्ड गाउन बनवा सकते हैं, इसके लिए आप हमेशा कॉटन या हैंडलूम साड़ी ही सेलेक्ट करें। बनारसी और चंदेरी साड़ी के गाउन (Designer Gown Made From Old Sarees) बहुत ही स्मार्ट लुक देते हैं, साड़ी का जो भी साइड हैवी हो उससे टॉप और प्लेन साइड का गाउन बनवाएं। इस प्रकार आप किसी भी साड़ी से एक पार्टी वियर गाउन तैयार कर सकते हैं और आप का लुक किसी भी पार्टी में चार चांद लगा सकता है।
आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह के फैशन की ट्रैडी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट
रैपिड लिक से जुड़े रहे।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…